मानव जीवन में सुख व समृद्धि, विश्व में हो शांति फोटो-निचिरेन दाईशोनिन आध्यात्मिक संस्था की ओर से प्रार्थना सभानेपाल में राजनैतिक स्तर पर शांति की कामनाभारत को अपराध व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्पसीतामढ़ी. निचिरेन दाईशोनिन आध्यात्मिक संस्था के सदस्यों की बैठक गुरुवार को नगर के पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित कार्यालय में प्रार्थना सभा के रुप में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय प्रभारी संजू गुप्ता ने की. संस्था के दिल्ली से आये राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि आज हम सभी सदस्य एक साथ होकर प्रार्थना सभा में सहभागी हुए हैं. नया साल 2016 संसार के प्रत्येक मानव के जीवन में सुख, समृद्धि व शांति लाये एवं भारत देश के साथ-साथ विश्व में भी शांति स्थापित हो. पड़ोसी देश नेपाल की राजनैतिक स्थिति स्थिर हो, इसके लिए हम सभी अंतरात्मा से आध्यात्मिक संसार पर विश्वास कर प्रार्थना करें. वाराणसी से आये अजय सिंह ने अपना व्यक्तित्व अनुभव में कहा कि मानव होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेवारी है कि हम सब मिल कर समाज, देश एवं लोकहित में कार्य कर भारत देश में जन्म होने का गर्व महसूस करते हुए भारत देश को अपराध, प्रदूषण मुक्त देश बनाने का संकल्पित होकर प्रयास करें. स्वच्छ भारत निर्माण का करे प्रयाससंजू गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण को देखते हुए स्वच्छ भारत के निर्माण में हम सभी को प्रयास करना होगा. सफाई अभियान के साथ साथ हमलोग कम से कम महीना में एक पौधा लगाने का संकल्प करे. संचालन उपाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के कानूनी सलाहकार हरिओम शरण नारायण ने किया. मौके पर अशोक सिंह, संजय गुप्ता, रामप्रीत कुमार, सूरज प्रसाद, गोपाल शंकर प्रसाद गुप्ता, कमल, जितेंद्र कुमार बबलू, दिलीप, सीताराम साह, आभा देवी, गीता गुप्ता, ध्रुव गुप्ता समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
मानव जीवन में सुख व समृद्धि, वश्वि में हो शांति
मानव जीवन में सुख व समृद्धि, विश्व में हो शांति फोटो-निचिरेन दाईशोनिन आध्यात्मिक संस्था की ओर से प्रार्थना सभानेपाल में राजनैतिक स्तर पर शांति की कामनाभारत को अपराध व प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्पसीतामढ़ी. निचिरेन दाईशोनिन आध्यात्मिक संस्था के सदस्यों की बैठक गुरुवार को नगर के पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित कार्यालय में प्रार्थना सभा के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement