23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कोड बताना शिक्षकों को पड़ा महंगा

प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार रामनगर की शिक्षिका के खाते से एक लाख रुपये की फर्जी निकासी एटीएम के जरिये कर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को पीडि़त दिवाकर सिंह की शिक्षिका पत्नी वीणा देवी के परिजनों ने स्थानीय थाना पहंुच कर थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह को मामले […]

प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार रामनगर की शिक्षिका के खाते से एक लाख रुपये की फर्जी निकासी एटीएम के जरिये कर लेने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार सोमवार को पीडि़त दिवाकर सिंह की शिक्षिका पत्नी वीणा देवी के परिजनों ने स्थानीय थाना पहंुच कर थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह को मामले से अवगत कराते हुए घटना का खुलासा किया. शिक्षिका के पति ने बताया कि उनकी पत्नी के मोबाइल पर 22 नवंबर को एक अज्ञात फोन आया.

फोन करने वाले अपने आपको संबंधित बैंक का कर्मी बता कर खाता पुराना हो जाने के कारण नवीकरण के लिए बैक का खाता नंबर, एटीएम नंबर व एटीएम कोड की पूरी जानकारी ले ली. इसके बाद 22 एवं 23 नवंबर को ही खाते से एक लाख की फर्जी निकासी कर ली. इसकी जानकारी पीडि़ता को तब लगी जब राशि निकासी के लिए संबंधित बैंक के स्टेट बैंक कचहरी शाखा गये. इसकी सूचना जब शिक्षिका ने परिजनों को दी हक्का-बक्का लुटे परिजनों ने स्थानीय थाना पहुंच कर पुलिस को मामले से अवगत करा कर कार्रवाई की गुहार लगायी. थानाध्यक्ष ने पीडि़त परिजनों को बताया कि मामला चित्रगुप्त नगर थाना का है. प्रखंड क्षेत्र में खाता व एटीएम नवीकरण का बहाना कर एटीएम कोड लेकर फर्जी राशि निकासी का बीते छह माह में यह दूसरी घटना है बावजूद खाताधारी एटीएम व खाता बंद हो जाने के भय से अज्ञात लोगों के जाल में फंस कर ठगी का शिकार हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें