28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुबह की न्यूज डायरी: नौसेना जारी करेगी अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियों का कैलेंडर

Today NewsWrap: वायुसेना के बाद अब नौसेना जारी करेगी अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियों का कैलेंडर. अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर बिहार में विपक्षी महागठबंधन निकालेगा मार्च. सियासी उठापटक के बीच आज महाराष्ट्र में होगी कैबिनेट की बैठक.

आपका स्वागत है सुबह की न्यूज डायरी पर (22 जून, गुरुवार) एक नजर डालते हैं आज की अहम खबरों पर. देश-विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो.

  • वायुसेना के बाद अब नौसेना जारी करेगी अग्निपथ स्कीम के तहत भर्तियों का कैलेंडर.

  • ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे मुलाकात.

  • महाराष्ट्र में आज होगी कैबिनेट की बैठक.

  • एकनाथ शिंदे का बयान- बालासाहेब की शिवसेना को हम नहीं छोड़ेंगे.

  • अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर बिहार में विपक्षी महागठबंधन निकालेगा मार्च.

  • हरियाणा निकाय चुनाव के वोटों की आज होगी काउंटिंग.

  • निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की आज खत्म होगी न्यायिक हिरासत

  • मलेशिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता

  • मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच बेंगलुरु में होगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो आपको अपडेट रखेंगी
दलगत आधार पर नहीं होगा मेयर का चुनाव, झारखंड कैबिनेट की बैठक में इन 42 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांची : झारखंड में अब मेयर का चुनाव दलगत आधार पर नहीं होगा, बल्कि गैर दलीय आधार पर होगा. वहीं डिप्टी मेयर का भी चुनाव अब नहीं होगा, बल्कि नगर निगम और निकायों के पार्षद मिलकर डिप्टी मेयर को चुनेंगे. कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को लाये गये नगर विकास विभाग के प्रस्ताव पर झारखंड नगरपालिका निर्वाचन एवं चुनाव याचिका (संशोधन) नियमावली 2022 के गठन की स्वीकृति दी गयी. सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 43 प्रस्तावों पर स्वीकृति मिली. हालांकि मांडर उपचुनाव को देखते हुए कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग नहीं की गयी है.

विस्तृत खबरें

Patna News: स्पाइसजेट विमान में आग की जांच शुरू, यात्रियों से भी होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला

पटना. स्पाइसजेट हादसे की जांच मंगलवार को दिन भर चलती रही. स्पाइसजेट की इंटर्नल कमेटी के साथ बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी) और डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन) ने भी मामले की जांच की. जांच की शुरुआत सुबह 10 बजे ही हो गयी, जब स्पाइसजेट की इंटर्नल जांच कमेटी पटना एयरपोर्ट पर पहुंची. उसने हादसे के शिकार विमान का निरीक्षण किया. साथ ही उसकी मरम्मत करने वाले इंजीनियरों से बात भी की और विमान के बायें इंजन के पंखे के क्षतिग्रस्त तीन ब्लेड समेत अन्य पार्ट पुर्जों का भी निरीक्षण किया, जिन्हें विमान की मरम्मत के दौरान सोमवार को ही इंजीनियरों की टीम ने रिप्लेस कर दिया था. उसके बाद दोपहर 11 बजे बीसीएएस की टीम भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंची.

विस्तृत खबरें

UP News: यूपी बोर्ड के टॉप टेन टॉपर्स से आज मुलाकात करेंगे सीएम योगी, मिल सकता है खास उपहार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का बोर्ड का रिजल्ट 18 जून को जारी हो चुका है. ऐसे में अब प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार यानी आज और गुरुवार को मेधावी छात्रों से मुलाक़ात करेंगे. ये मुलाकात उनके सरकारी आवास पर होगी. बोर्ड की 10वीं कक्षा के टॉप टेन छात्रों से सीएम योगी मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही 23 जून को 10वीं के टॉपर्स से सीएम मुलाकात करेंगे.

विस्तृत खबरें

Assembly Elections: डेढ़ साल में 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव, जानें, सबसे पहले किस राज्य का है नंबर

Assembly Elections: अगले डेढ़ साल में 11 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. सबसे पहले नंबर आयेगा गुजरात का. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव कराये जायेंगे. इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) इस साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर 2022 में कराये जायेंगे. गुजारत में 182 विधानसभा सीट के लिए चुनाव कराये जायेंगे, तो हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों के लिए चुनाव होंगे.

विस्तृत खबरें

EXPLAINER: महाराष्ट्र में सियासी संकट, जानें कौन हैं एकनाथ शिंदे, जिन्होंने उद्धव ठाकरे को दे डाली चुनौती

Who is Eknath Shinde: महाराष्ट्र में अचानक से राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है. कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सहयोग से चल रही महा विकास अघाड़ी (Maha Vikash Aghari) सरकार अचानक से संकट में आ गयी. सरकार पर जो संकट आया है, वह घटक दलों की वजह से नहीं, बल्कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray Latest News) की पार्टी शिवसेना के एक विधायक की वजह से उत्पन्न हुआ है.

विस्तृत खबरें

President Election: झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की कैसी रही है छवि, जानें उनका अब तक का सफर

रांची : झारखंड की पहली महिला राज्यपाल द्रौपदी राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग की तरफ से उम्मीदवार होंगी. कल ही भाजपा ने इसकी घोषणा कर दी. वह झारखंड की पहली महिला राज्यपाल भी रहीं है. श्रीमती मुर्मू ने 18 मई 2015 को झारखंड में नौवें राज्यपाल के रूप में योगदान दिया था. उन्होंने पांच वर्ष का कार्यकाल 18 मई 2020 को पूरा किया, लेकिन कोरोना के कारण राष्ट्रपति द्वारा नयी नियुक्ति नहीं किये जाने से श्रीमती मुर्मू के कार्यकाल का स्वत: विस्तार हो गया. इस तरह छह जुलाई 2021 को नये राज्यपाल (रमेश बैस) की अधिसूचना जारी होने तक श्रीमती मुर्मू का कार्यकाल छह वर्ष एक माह 18 दिन का रहा.

विस्तृत खबरें

Asus के ये तीन नये लैपटॉप भारत में मचा देंगे धमाल, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी सभी डीटेल्स

Asus Laptops: Asus ने अपने तीन नये लैपटॉप मॉडल्स को भारत में धूम मचाने के लिए लॉन्च कर दिया है. ये तीनों ही लैपटॉप काफी स्टाइलिश डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. Asus ने अपने नये लैपटॉप की रेंज में Zenbook S13 OLED, Vivobook Pro 14 OLED और Vivobook 16X को भारत में लॉन्च किया है. तो चलिए इन सभी लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में डीटेल से जानते हैं.

विस्तृत खबरें

प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, ये सेलेब्स IVF-सरोगेसी से बने पेरेंट्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टारकिड हैं, जिनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं. इनके माता-पिता भी अपने बेबी के साथ कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर शेयर करते रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने सरोगेसी और IVF जैसी टैक्नीक की मदद से मां-बाप बनने का सुख पाया है. इनमें शाहरुख खान-गौरी खान, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, आमिर खान-किरण राव जैसे स्टार्स शामिल है.

विस्तृत खबरें

Aaj Ka Rashifal,22 जून 2022: मेष, कन्या, मीन समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज तारीख है 22 जून 2022 दिन बुधवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

विस्तृत खबरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें