16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 November Top News: भारत 20 साल बाद करेगा राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी, कर्नाटक में सीएम पद को लेकर दंगल जारी, एक क्लिक में पढ़ें टॉप 20 खबरें

27 November Top News: भारत को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी मिल गई है. इसके लिए अहमदाबाद को चुना गया है. इधर कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच दंगल जारी है. इसी तरह की टॉप 20 खबरों को आप एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. भारत को 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मिली मेजबानी, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत 20 साल बाद 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. बुधवार को ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों की आमसभा की बैठक में अहमदाबाद को मेजबान के तौर पर औपचारिक मंजूरी मिल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट डालकर बधाई दी है. बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य लोगों ने किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Delhi Air Pollution: दिल्ली में GRAP-III रद्द, सभी पाबंदियां हटाई गईं

दिल्ली की हवा में थोड़ी सुधार दर्ज की गई है, जिसके बाद GRAP स्टेज-III के तहत लगी पाबंदियों को हटाने का आदेश जारी किया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. MEA On Pakistan: ‘फालतू उपदेश न दे पाकिस्तान’, विदेश मंत्रालय ने पाक की बयानबाजी पर लगाई तगड़ी लताड़

अयोध्या मंगलवार को फहराए गए धर्म ध्वजा से पाकिस्तान को जबरदस्त मिर्ची लगी है. वो बुरी तरह बौखला गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान के पास दूसरों को उपदेश देने का किसी तरह का नैतिक अधिकार नहीं है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. Indian Railways: मोदी सरकार ने दो रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को भी हरी झंडी दे दी गई. पढ़ें पूरी खबर

5. DK Shivakumar vs Siddaramaiah: कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद पर घमासान जारी, क्या डीके शिवकुमार बनेंगे नये सीएम?

कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान जारी है. सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक बार फिर से आमने-सामने हैं. दिल्ली की दौड़ भी जारी है. इस बीच शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर बड़ा बयान भी दे दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. तेजस्वी के फैसले से छिना राबड़ी का आवास, जानिए किस बंगले के मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट गए थे RJD नेता

Patna: साल 2005 में बिहार की सत्ता से विदाई के बाद से ही लालू यादव का परिवार 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में रह रहा था. लेकिन मंगलवार देर शाम बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने उन्हें यह बंगला खाली करने का आदेश जारी कर दिया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. RLM: दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में भगदड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

RLM: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को बुधवार को जोरदार झटका लगा. दरअसल, दीपक प्रकाश को नीतीश सरकार में मंत्री बनाए जाने से नाराज पार्टी के दो सीनियर नेताओं ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यहां पढ़ें पूरी खबर

8. Bihar: नहीं छोड़ेंगे डेरा, चाहे जो हो; राबड़ी देवी को बंगला खाली करने के नोटिस पर RJD की दो टूक

Bihar: राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को 10 सर्कुलर रोड वाला बंगला खाली करने का नोटिस थमाया है. सरकार के इस नोटिस पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने पलटवार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. Bihar: बसपा के इकलौते विधायक को हो रही तोड़ने की कोशिश, आकाश आनंद के दावे से खलबली

Bihar: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने बुधवार को दावा किया कि बिहार चुनाव में जीते उनके इकलौते विधायक को पार्टी से तोड़ने की कोशिश की जा रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. बंगाल के बाबरी मस्जिद को लेकर बिहार में गरमाई सियासत, डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद शिलान्यास पोस्टर पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत में अब बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी, केवल राम और जानकी मंदिर ही बनेंगे. टीएमसी विधायक पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने 6 दिसंबर को शिलान्यास समारोह की घोषणा की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. 26/11 हमले की आतंकवादियों ने कैसे रची थी साजिश, बस दो मिनट में पढ़ें

26/11 : साल 2008 को लश्कर ए तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई को दहला दिया था. मुंबई हमले के बाद भारत सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की कमियों को दूर करने के लिए बड़े कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो. एनआईए का गठन हुआ, जिसका उद्देश्य वैसे अपराधों की जांच करना है जिनका संबंध आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो. 26/11 के 17 साल बाद एक बार फिर पढ़ें, क्या हुआ था उस दिन. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. इथियोपिया के हेली गुब्बी में क्यों हुआ विस्फोट, क्या 12 हजार साल बाद जागा यह ज्वालामुखी बन सकता है काल!

अगर किसी सुसुप्त ज्वालामुखी में अचानक 12000 साल बाद विस्फोट हो, तो चिंता बढ़ती है कि अचानक ऐसा क्या हुआ कि एक सोया हुआ ज्वालामुखी फिर से जाग उठा है. इसके परिणामों पर विचार किया जाने लगता और अनुमान लगाया जाता है कि भविष्य में क्या हो सकता है. इथियोपिया का हेली गुब्बी ज्वालामुखी जबसे जागा है भूवैज्ञानिक अलर्ट मोड में और प्रकृति के रहस्यों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: धमाकेदार कॉमेडी के साथ लौटे कपिल शर्मा, ट्रेलर में दिखा तिहरा कन्फ्यूजन, तगड़ा लव ट्रायंगल और अनलिमिटेड फन

कपिल शर्मा की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म का सीक्वल ‘किस किस को प्यार करूं 2’ 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगा. अनुकल्प गोस्वामी निर्देशित यह फैमिली एंटरटेनर रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास–मस्तान की वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट की प्रोड्यूस की गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Smriti Mandhana-Palash Wedding: चीटिंग अफवाहों के बीच पलाश की बहन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत क्रिटिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी उनके पिता की हेल्थ समस्या के कारण पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल रही हैं. कुछ यूजर्स बिना पुष्टि किए दावा कर रहे हैं कि पलाश ने स्मृति को धोखा दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Video: चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप… साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार पर ये क्या बोल गए कोच गौतम गंभीर?

भारत की लगातार टेस्ट हारों के बीच कोच गौतम गंभीर सवालों में घिर गए हैं. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद भी गंभीर ने साफ कर दिया कि वह पद नहीं छोड़ेंगे. उनके अनुसार टीम अनुभवहीन है और युवाओं को समय देना होगा. उन्होंने कहा कि जीत और हार दोनों की जिम्मेदारी पूरी टीम की होती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. पापा मैं DSP बन गया! जेल, झूठे केस के बीच मध्य प्रदेश के जैनेंद्र ने पाई सफलता

MPPSC PCS 2023 में सफलता हासिल करने वाले जैनेंद्र कुमार निगम की कहानी काफी फिल्मी है. उन्होंने जेल से DSP तक का सफर तय किया है. आर्थिक तंगी, गरीबी और कई तरह की परेशानियों से लड़कर जैनेंद्र ने MPPSC PCS 2023 में सफलता हासिल की. आइए, जानते हैं उनकी कहानी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. पंजाब में गन्ने की कीमत में 15 पैसे प्रति किलो बढ़ोतरी, सीएम भगवंत मान ने दिखाई दरियादिली

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गन्ने की कीमत 15 रुपये प्रति क्विंटल या 15 पैसे प्रति किलो बढ़ाकर 416 रुपये प्रति क्विंटल कर दी, जिससे राज्य देश में सबसे अधिक गन्ना मूल्य देने वाला बना. नई चीनी मिल और 28.5 मेगावाट सह-उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करते हुए मान ने कहा कि यह कदम किसानों, खासकर सीमावर्ती जिलों के लिए बड़ा लाभकारी होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. क्या पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जेल में हुई हत्या? सोशल मीडिया पर अफवाह, पाकिस्तान ने साध रखी है चुप्पी

क्या पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रावलपिंडी की अडियाला जेल में मौत हो गई है? अफगानिस्तान के एक मीडिया रिपोर्ट को कोट करते हुए यह खबर फैल रही है. वहीं पाकिस्तान ने इस पर चुप्पी साध रखी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. झारखंड में सर्दी का सितम शुरू, ठंडी हवाओं से ठिठुरने लगी रांची, कई शहरों का तापमान गिरा

झारखंड में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. खासकर राजधानी रांची में ठंडी हवाओं की वजह से लोग ठिठुरने लगे हैं. राजधानी रांची समेत कई जिलों का तापमान गिर गया है, जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक शहीद अलबर्ट एक्का की बहादुरी पर बन रही फिल्म, शूटिंग गुमला में

वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के नायक शहीद अलबर्ट एक्का के जीवन पर आधारित एक फिल्म बन रही है. इसकी शूटिंग अलबर्ट एक्का के गांव जारी (गुमला) में हो रही है. फिल्म में गुमला की माटी के लाल अलबर्ट एक्का की बहादुरी को बड़े पर्दे पर दर्शाया जायेगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel