16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Air Pollution: दिल्ली में GRAP-III रद्द, सभी पाबंदियां हटाई गईं

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में थोड़ी सुधार दर्ज की गई है, जिसके बाद GRAP स्टेज-III के तहत लगी पाबंदियों को हटाने का आदेश जारी किया गया.

Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण में सुधार और GRAP स्टेज-III रद्द होने पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, GRAP-III 3 वापस ले लिया गया है. अब, दिल्ली में सिर्फ GRAP-II की पाबंदियां लागू होंगी. हाइब्रिड स्कूलों पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. 50% घर की पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. अब, कंस्ट्रक्शन से लेकर हर चीज पर सिर्फ GRAP-II की पाबंदियां लागू होंगी. इसलिए मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि GRAP-III अब दिल्ली में लागू नहीं है. सिर्फ GRAP-II की पाबंदियां लागू होंगी.

कांग्रेस ने मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें दिल्ली की बीजेपी सरकार से आह्वान किया कि वह शहर को इस स्वास्थ्य आपातकाल से बाहर निकाले. दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. दिल्ली पिछले कई दिनों से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel