13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RLM: दीपक प्रकाश को मंत्री बनाए जाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में भगदड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

RLM: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को बुधवार को जोरदार झटका लगा. दरअसल, दीपक प्रकाश को नीतीश सरकार में मंत्री बनाए जाने से नाराज पार्टी के दो सीनियर नेताओं ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

RLM: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की वापसी के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनवाया. उनके इस फैसले के बाद से अब पार्टी में बवागत शुरू हो गई है. बुधवार को पार्टी के दो नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी अध्यक्ष को भेजे गए अपने इस्तीफे में दोनों नेताओं ने कहा है कि वह पार्टी के फैसले से खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. 

Jitendra Nath Resignation Letter
जितेंद्र नाथ का त्यागपत्र

पार्टी के फैसले से खुद को नहीं जोड़ पा रहा: जितेंद्र नाथ

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने उपेंद्र कुशवाहा को भेजे गये पत्र में  कहा है कि मैं आपके साथ बीते नौ वर्षों से काम कर रहा हूं. लेकिन, अब कई राजनीतिक व सांगठनिक निर्णय से खुद को जोड़ नहीं पा रहा हूं. ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं रह गया है. इस कारण पार्टी की अपनी जिम्मेवारी और प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देना ही उचित समझ रहा हूं.

Rahul Kumar Resignation Letter
राहुल कुमार का त्यागपत्र

अब साथ काम करना संभव नहीं: राहुल कुमार 

वहीं, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि मैं बीते आठ-नौ साल से पार्टी में काम कर रहा हूं. अब पार्टी के निर्णयों से खुद को सहज नहीं पा रहा हूं. ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं रह गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: नहीं छोड़ेंगे डेरा, चाहे जो हो; राबड़ी देवी को बंगला खाली करने के नोटिस पर RJD की दो टूक   

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel