RLM: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की वापसी के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनवाया. उनके इस फैसले के बाद से अब पार्टी में बवागत शुरू हो गई है. बुधवार को पार्टी के दो नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पार्टी अध्यक्ष को भेजे गए अपने इस्तीफे में दोनों नेताओं ने कहा है कि वह पार्टी के फैसले से खुद को जोड़ नहीं पा रहे हैं इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

पार्टी के फैसले से खुद को नहीं जोड़ पा रहा: जितेंद्र नाथ
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ ने उपेंद्र कुशवाहा को भेजे गये पत्र में कहा है कि मैं आपके साथ बीते नौ वर्षों से काम कर रहा हूं. लेकिन, अब कई राजनीतिक व सांगठनिक निर्णय से खुद को जोड़ नहीं पा रहा हूं. ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं रह गया है. इस कारण पार्टी की अपनी जिम्मेवारी और प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देना ही उचित समझ रहा हूं.

अब साथ काम करना संभव नहीं: राहुल कुमार
वहीं, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि मैं बीते आठ-नौ साल से पार्टी में काम कर रहा हूं. अब पार्टी के निर्णयों से खुद को सहज नहीं पा रहा हूं. ऐसी स्थिति में अब साथ काम करना संभव नहीं रह गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: नहीं छोड़ेंगे डेरा, चाहे जो हो; राबड़ी देवी को बंगला खाली करने के नोटिस पर RJD की दो टूक

