Bihar: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नीतीश सरकार ने मंगलवार को उनको आवंटित 10 सर्कुलर वाला बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया. नोटिस मिलने के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता सरकार पर हमलावर हैं. इस मामले को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बुधवार को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सरकार के इस आदेश को बदले की कार्रवाई बताया है और कहा कि चाहे जो हो जाए राजद प्रमुख इस बंगले को खाली नहीं करेंगे.

20 साल में सरकार ने क्यों नहीं की कार्रवाई: मंगनीलाल मंडल
राजधानी पटना में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मंगनीलाल मंडल ने कहा, “सरकार के मन में लालू यादव और राबड़ी देवी के प्रति जहर बैठा हुआ है. इसलिए सरकार बंगला खाली करा रही है. इस दौरान आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री हैं, और राजद विपक्ष में है. लेकिन अब तक बंगले को लेकर सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं किया.
20 साल से विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष को क्यों नहीं दिया बंगला?
वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से यह कहे जाने पर कि सरकार ने राबड़ी देवी को पटना के 39, हार्डिंग रोड स्थित नया सरकारी आवास अलॉट किया है इस पर मंगली लाल मंडल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने विधान परिषद के सभापति, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम तक को सरकारी बंगला अलॉट किया था. तो फिर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष को पिछले 20 साल के दौरान बंगला क्यों नहीं दिया.
PM मोदी का भरोसा जीतने के लिए ऐसा कर रही सरकार
मीडिया से बातचीत के दौरान मंगनी लाल मंडल ने दावा किया कि सीएम नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा का भरोसा जीतने के लिए यह किया है. वहीं, पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या इस मामले को लेकर आरजेडी कोर्ट जाएगी तो इस पर मंडल ने कहा कि जो कुछ करना होगा किया जाएगा लेकिन डेरा खाली नहीं करेंगे.
हमें कमतर आंकने की कोशिश न करें सरकार: RJD
वहीं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए मंडल ने कहा कि सत्तारूढ़ राजग यह याद रखे कि हम भले विपक्ष में हैं, लेकिन हालिया विधानसभा चुनाव में हमें उसके किसी भी घटक दल से अधिक वोट मिला है. चुनाव आयोग के अनुसार, हमें एक करोड़ से अधिक वोट मिले जबकि राजग के सबसे बड़ घटक दल भाजपा को 90 लाख से कम वोट मिले. इसलिए वे हमें कमतर आंकने की कोशिश न करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सरकार ने राबड़ी देवी को आवंटित किया है नया बंगला
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने नए सिरे से मंत्रियों को बंगला अलॉट किया है. इसी कड़ी में राबड़ी देवी को विभाग ने 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले की जगह 39, हार्डिंग रोड स्थित नया सरकारी आवास अलॉट किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: दोबारा चालू होगी बिहार की सबसे पुरानी चीनी मिल, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

