19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप… साउथ अफ्रीका से मिली करारी हार पर ये क्या बोल गए कोच गौतम गंभीर?

Gautam Gambhir Statement: भारत की लगातार टेस्ट हारों के बीच कोच गौतम गंभीर सवालों में घिर गए हैं. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद भी गंभीर ने साफ कर दिया कि वह पद नहीं छोड़ेंगे. उनके अनुसार टीम अनुभवहीन है और युवाओं को समय देना होगा. उन्होंने कहा कि जीत और हार दोनों की जिम्मेदारी पूरी टीम की होती है.

Gautam Gambhir Statement: करीब एक साल में भारत की टेस्ट टीम ने घरेलू जमीन पर सात में पांच मैच गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड से 0-3 और अब दक्षिण अफ्रीका से 0-2 की हार ने हालात को और पेचीदा बना दिया है. सोशल मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक हर जगह सवाल गूंज रहा है कि क्या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारत का मुख्य कोच बने रहना चाहिए. लेकिन गंभीर का कहना साफ है कि वह पीछे हटने वाले नहीं हैं. उनके मुताबिक जिम्मेदारी से भागने के बजाय टीम को संभालना और युवा खिलाड़ियों को तैयार करना ज्यादा जरूरी है.

इस्तीफे के सवाल पर गंभीर का साफ संदेश

गौतम गंभीर ने दबाव में आने से इनकार किया है. उनका कहना है कि फैसला BCCI का होगा, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे. गंभीर ने याद दिलाया कि उन्हीं की कोचिंग में भारत ने इंग्लैंड में युवा टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके अलावा भारत ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप भी जीता है. गंभीर का मानना है कि लोग सिर्फ टेस्ट हारों को याद करते हैं, लेकिन उपलब्धियां भूल जाते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरता ग्राफ

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में 408 रन की करारी हार भारत का टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रन अंतर वाला हार है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया था. बीच में भारत ने सिर्फ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों को हराया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ रही. ऐसे में टेस्ट टीम की गिरती हालत ने बहस तेज कर दी है कि आखिर समस्या कहां है.

टीम में बदलाव और अनुभव की कमी

गंभीर ने साफ कहा कि मौजूदा समय में टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद टीम में अनुभव की भारी कमी है. गंभीर के अनुसार मौजूदा बल्लेबाजी लाइन अप में 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पास 15 टेस्ट मैचों से भी कम का अनुभव है. उनके अनुसार इस तुलना को न्यूजीलैंड सीरीज से जोड़ना गलत है क्योंकि उस समय टीम बिल्कुल अलग थी.

हार की जिम्मेदारी पर बोले गंभीर

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा कि जीत और हार दोनों की जिम्मेदारी पूरी टीम की होती है. उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी आरोप लगाने से बेहतर है कि टीम एकजुट होकर काम करे. गंभीर ने स्वीकार किया कि हार की जिम्मेदारी उनसे शुरू होती है, लेकिन इसे सिर्फ किसी एक व्यक्ति पर नहीं डाला जा सकता. टीम खेल में सभी की भूमिका होती है और हर खिलाड़ी से सीखते रहने की जरूरत है.

युवा खिलाड़ियों को समय देने की अपील

गंभीर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं है, खासकर तब जब सामने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम हो. युवा खिलाड़ी अब भी सीख रहे हैं और मैदान पर ही अनुभव हासिल कर रहे हैं. उनके अनुसार भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है, बस समय और धैर्य की जरूरत है. गंभीर ने भरोसा जताया कि यही खिलाड़ी आगे चलकर टीम के लिए बड़ा योगदान देंगे और मुश्किल दौर को पार करेंगे.

ये भी पढ़ें-

WTC Points Table: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद बदली प्वाइंट्स टेबल, इस पायदान पर पहुंचा भारत

यह थोड़ा निराशाजनक रहा… साउथ अफ्रीका से हारने के बाद तिलमिलाए पंत, जानिए क्या कहा?

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप, गुवाहाटी टेस्ट में भारत को दी 408 से मात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel