ePaper

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप, गुवाहाटी टेस्ट में भारत को दी 408 से मात

26 Nov, 2025 1:10 pm
विज्ञापन
India vs south Africa 2nd Test South Africa Won

साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, फोटो- PTI

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को 408 रन से हराया. अफ्रीकी टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर क्लीन स्वीप किया. भारतीय टीम दूसरी पारी में 140 रन पर सिमट गई. हार्मर ने 6 विकेट चटकाए.

विज्ञापन

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर अफ्रीकी टीम ने कब्जा जमा लिया है. मेहमान टीम ने सीरीज को 2-0 से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप भी कर लिया है. गुवाहाटी टेस्ट मैच में पहली पारी में साउथ अफ्रीका के मार्को यान्सन (Marco Jansen) को 6 विकेट मिले, वहीं दूसरी पारी में साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने भी 6 विकेट हासिल किए. साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी में टीम इंडिया को 408 रन से हराया है.

साउथ अफ्रीका ने जीता गुवाहाटी टेस्ट

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीत लिया है. गुवाहाटी में खेला गया यह मैच मेहमान टीम ने 408 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने मेजबान भारत पर क्लीन स्वीप किया है. भारतीय टीम दूसरी पारी में कुल 140 रन ही बना सकी. 

साइमन हार्मर की फिरकी का जादू चला

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी की. हार्मर ने 23 ओवर में 1.6 के औसत से 37 रन देकर 6 विकेट चटकाए. इस मुकाबले में उन्होंने कुल 9 विकेट हासिल किए. जिसमें पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी 6 विकेट मिले. हार्मर ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 2.4 की औसत से 64 रन देकर तीन विकेट निकाले थे.

 टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी हार

टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी हार है. साउथ अफ्रीका ने भारत को इस मैच में 408 रन से हराया है. जबकि इससे पहले साल 2004 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में 342 रन से हराया था जो टीम इंडिया की बड़ी हार थी. इसके अलावा कराची में भी साल 2006 में पाकिस्तान के हाथों भारत को हार सामना करना पड़ा है जिसमें रनों का अंदर 341 रन का था.

ये भी पढ़ें-

शुक्री कॉनराड के विवादित बयान पर फूटा अनिल कुंबले का गुस्सा, डेल स्टेन ने भी कह डाली बड़ी बात, देखें Video

हम चाहते थे कि वे गिड़गिड़ाएं… IND vs SA मैच को लेकर अफ्रीकी कोच ने दिया विवादित बयान

Watch: फिर से वैसी ही ऊर्जा… T20 World Cup 2026 में ट्रॉफी बचाने को लेकर ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें