16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल के बाबरी मस्जिद को लेकर बिहार में गरमाई सियासत, डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान  

Bihar Politics: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद शिलान्यास पोस्टर पर कड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत में अब बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी, केवल राम और जानकी मंदिर ही बनेंगे. टीएमसी विधायक पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने 6 दिसंबर को शिलान्यास समारोह की घोषणा की है.

Bihar Political News: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार की देर रात बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगाए जाने को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनेगा. भारत में भगवान राम का मंदिर और मां जानकी का मंदिर बनेगा.

विजय कुमार सिन्हा ने क्या कहा ? 

पटना में पत्रकारों से बातचीत में इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “भारत में दोबारा कोई बाबर पैदा ही नहीं होगा, जो भारत की भूमि पर फिर से कोई बाबरी मस्जिद बना ले. मां भारती का संतान जग चुका है. अब बाबर का कोई भी औलाद बाबरी मस्जिद भारत में नहीं बनाएगा. भारत में राम का मंदिर और मां जानकी का मंदिर ही बनेगा.”

क्या है पूरा मामला ? 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार देर रात बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर्स पर लिखा है कि छह दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास समारोह होगा. TMC विधायक हुमायूं कबीर को शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजनकर्ता बताया गया है. कबीर ने कहा कि छह दिसंबर को हम बाबरी मस्जिद की नींव रखेंगे. 

1992 में हुआ बाबरी विध्वंस

बता दें कि 6 दिसंबर, 1992 को कारसेवकों की उमड़ी भीड़ ने अयोध्या में बाबरी विध्वंस के विवादित ढांचे को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद कोर्ट का आदेश आने के बाद अब रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. मंगलवार को भव्य राम मंदिर में ध्वजारोहण का भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel