16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़े पर्दे पर दिखेगी 1971 के वीर शहीद अलबर्ट एक्का की बहादुरी, शूटिंग गुमला में

Albert Ekka on Big Screen: वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के सबसे बड़े नायकों में एक गुमला के जारी गांव में जन्मे अलबर्ट एक्का के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है. फिल्म की शूटिंग उनके पैतृक गांव जारी में होगी. शूटिंग के लिए फिल्म के नायक के साथ पूरी टीम पहुंच चुकी है. फिल्म में क्या-क्या दिखाया जायेगा और कौन-कौन इसके मुख्य किरदार होंगे, यहां पढ़ लें.

Albert Ekka on Big Screen| गुमला, जगरनाथ पासवान : गुमला जिले के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का पर फिल्म बनने जा रही है. इसमें 1971 के भारत-पाक युद्ध के दृश्यों को फिल्माया जायेगा. फिल्म की शूटिंग 27 नवंबर को अलबर्ट एक्का के पैतृक गांव जारी से शुरू होगी. इस फिल्म में अलबर्ट एक्का की भूमिका में बॉलीवुड के मशहूर खलनायक अमरीश पुरी के पौत्र (पोता) वरदान पुरी और अलबर्ट एक्का की पत्नी बलमदीना की भूमिका महाराष्ट्र की अभिनेत्री साक्षी मोकदान निभायेंगी.

फिल्म का नाम ‘बैटल ऑफ गंगासागर’ रखने का प्रस्ताव

वरदान पुरी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी पहली फिल्म ‘ये साली आशिकी’ है. इसके बाद उन्होंने ‘ब्लडी इश्क’ और ‘आशिक’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. फिल्म का नाम ‘बैटल ऑफ गंगासागर’ रखने का प्रस्ताव है.

फिल्म में दिखेगी अलबर्ट एक्का और 14 गार्ड्स की वीरता की कहानी

फिल्म में सन् 1971 में युद्ध के दौरान अलबर्ट एक्का के अदम्य साहस, उनके सहयोगी अल्फा टीम के लेफ्टिनेंट कर्नल मेजर अशोक तारा, ब्राओ टीम के मेजर कोहली और कैप्टन चाना समेत सेना के वरीय अधिकारियों की भूमिका का भी फिल्मांकन होगा. फिल्म का निर्माण सत्यवती रतूरी और रंजना काले (एचवीजे मीडिया) एवं सागर गौड़ा (मायराधा मोशन पिक्चर्स) कर रहे हैं.

Albert Ekka Gumla On Big Screen
गुमला के जारी गांव में बनी लांसनायक अलबर्ट एक्का की प्रतिमा. फोटो : प्रभात खबर

Albert Ekka on Big Screen: फिल्म की शूटिंग के लिए गुमला पहुंची टीम

फिल्म के लेखक और निर्देशक सुमंत रतूरी, निदेशक सागर गौड़ा और लीड हीरो वरदान पुरी ने बुधवार को गुमला के सभेकर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. सुमंत रतूरी ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के वीर जवान और परमवीर चक्र विजेता लांसनायक अलबर्ट एक्का और 14 गार्ड्स के जीवन पर आधारित फिल्म बन रही है. फिल्म अलबर्ट एक्का के साहस, बलिदान और राष्ट्रसेवा को सिनेमा जगत की श्रद्धांजलि है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जारी गांव में 27, 28 और 29 नवंबर को होगी शूटिंग

सुमंत रतूरी ने बताया कि फिल्म उनके पिता वीरेंद्र मोहन रतूरी की भारतीय युद्ध के नायकों पर लिखी पुस्तकों से प्रेरित है. उनका उद्देश्य लांसनायक अलबर्ट एक्का की वीरगाथा को फिल्म के जरिये जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग शहीद के पैतृक गांव जारी में 27, 28 और 29 नवंबर को होगी. इस अवसर पर अलबर्ट एक्का के पुत्र विंसेंट एक्का भी मौजूद रहेंगे. फिल्म में लगभग 350 लोगों को रोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम अभी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, वे सोच रहे हैं कि फिल्म का नाम ‘बैटल ऑफ गंगासागर’ रखें.

अलबर्ट एक्का का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण – वरदान पुरी

फिल्म के लीड हीरो वरदान पुरी ने बताया कि उन्हें बहुत ही अच्छा लग रहा है कि उन्हें रीयल हीरो के जीवन पर बन रही फिल्म में हीरो का रोल मिला है. अलबर्ट एक्का का किरदार निभाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण है. फिर भी वे हरसंभव प्रयास करेंगे कि फिल्म के माध्यम से वे अलबर्ट एक्का के अदम्य साहस से भरे जीवन को पर्दे पर जीवंत कर सकें.

इसे भी पढ़ें

लांस नायक अल्बर्ट एक्का के परमवीर अल्बर्ट एक्का बनने की कहानी, सूबेदार मेजर सहदेव की जुबानी

VIDEO: देखें पाकिस्तान में घुसकर दुश्मनों को मारने वाले झारखंड के इस सपूत की वीरता की कहानी

Albert Ekka Death Anniversary: फिरायालाल वाला अलबर्ट एक्का

पाकिस्तान पर जब कहर बनकर टूटे अल्बर्ट एक्का, तब क्या कर रहे थे गुमला के सहदेव महतो और जयपाल नायक?

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel