ePaper

22 January Top 20 News: पटना हॉस्टल कांड को लेकर प्रदर्शन, ट्रंप बोले- ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे, पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें

22 Jan, 2026 7:05 am
विज्ञापन
22 January Top 20 News

डोनाल्ड ट्रंप, फोटो पीटीआई

22 January Top 20 News: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म और मौत के 10 दिन बीत चुके हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इसको लेकर पटना, गया और भागलपुर में प्रदर्शन किया गया. दावोस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

विज्ञापन

1. पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा केस को लेकर पटना-गया और भागलपुर में प्रदर्शन, लड़कियां बोलीं- बेटियां डरेंगी नहीं, अब लड़ेंगी

पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा से दुष्कर्म और मौत के 10 दिन बीत चुके हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. न्याय की मांग को लेकर पटना में RJD की महिला कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. वहीं भागलपुर और गया में भी छात्र, छात्राओं ने प्रदर्शन किए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. लापता बच्चों के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को लगायी फटकार, 27 जनवरी को गृह सचिव होंगे पेश

गुमला जिले में सात साल से लापता नाबालिग बच्ची के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने बच्चों की तस्करी को समाज के लिए बड़ा खतरा बताते हुए गृह सचिव को 27 जनवरी को वर्चुअली पेश होने का निर्देश दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. पटना हॉस्टल कांड: परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल मामले में एक लड़का गिरफ्तार, पुलिस बोली- छात्रा ने की आत्महत्या

पटना के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने स्थिति साफ कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की मौत आत्महत्या से हुई थी. इस मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे… दावोस से ट्रंप की धमकी! कहा- न दिया तो हम याद रखेंगे

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में साफ कर दिया कि अमेरिका को हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो ग्रीनलैंड लेने के लिए ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने दावा किया कि ग्रीनलैंड की रक्षा सिर्फ अमेरिका ही कर सकता है. ऐसे में अगर डेनमार्क ने न दिया तो इसे हम हमेशा याद रखेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी, भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया

IND vs NZ 1st T20: नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप मैच, ICC ने निकाल दी हेकड़ी

ICC ने साफ कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत में ही खेले जाएंगे. बोर्ड ने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की BCB की मांग को खारिज कर दिया है. आईसीसी ने कहा कि भारत में खिलाडियों को कोई खतरा नहीं है और अब शेड्यूल बदलना संभव नहीं है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, गरज-चमक के साथ तेज हवाएं, फिर करवट लेगा मौसम

तेज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी दर्ज की जा सकती है. इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई इलाकों में ओलावृष्टि, गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाओं के चलने की भी आशंका जताई गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, मनसे ने शिंदे गुट वाली शिवसेना से मिलाया हाथ! ‘कल्याण’ के लिए नया समीकरण

कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में बड़ा खेला हो सकता है. यहां मेयर के चुनाव से पहले मनसे की शिवसेना (शिंदे गुट) से हाथ मिलाने की खबर सामने आ रही है. कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के चुनाव नतीजों के बाद ये नई राजनीतिक गठजोड़ शिवसेना (UBT) के लिए बड़ा झटका हो सकती है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. प्रयागराज में वायु सेना का ट्रेनी विमान क्रैश, सीधे तालाब में गिरा, देखें लाइव वीडियो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को वायु सेना का ट्रेनी विमान हवा में लड़खड़ाने के बाद क्रैश कर गया. विमान दो सीटों वाला था. हालांकि विमान को एक तालाब में सुरक्षित उतार लिया गया. विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Patna NEET Student Death Case: तेज प्रताप यादव का बड़ा आरोप- ‘दुष्कर्म के बाद हत्या, नेताओं के बेटे शामिल’

पटना में NEET छात्रा हत्याकांड पर सियासत तेज. तेज प्रताप यादव ने बलात्कार के बाद हत्या और नेताओं के पुत्रों की संलिप्तता का आरोप लगाया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. सूरत में 21 करोड़ रुपये से बनी टंकी; टेस्टिंग में ही गिरी, कांग्रेस का बीजेपी पर हमला, प्रशासन बोला- जांच होगी तो…

गुजरात के सूरत में एक 21 करोड़ की लागत से बनी टंकी पहली ही टेस्टिंग में भरभराकर ढह गई. ग्रामीणों ने इसके मैटेरियल में बेहद घटिया क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इस टंकी से 14 गांवों में पानी सप्लाई किया जाना था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. शादी का वेट कर रही बहनों का क्या होगा? UPTET परीक्षा जुलाई में होगी

UPESSC ने 4 बड़ी परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. यूपी टीईटी परीक्षा अब जुलाई में होगी. परीक्षा देर से होने से कई युवा सोशल मीडिया पर नाराज दिख रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. गोड्डा में दिव्यांग युवक को दफ्तर-दफ्तर दौड़ा रहे सरकारी बाबू, मंत्री दीपिका पांडेय ने लिया संज्ञान

गोड्डा जिले में एक दिव्यांग युवक महीनों से अपने हक के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. इसके बावजूद न उन्हें दिव्यांग पेंशन मिल रही है और न ही ई-व्हीलचेयर. मामला सामने आने के बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने डीसी को कार्रवाई का निर्देश दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. बंगाल में आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, शुभेंदु अधिकारी बोले- अमानवीय ममता सरकार की ‘बर्बर’ कार्रवाई

पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाली आशाकर्मियों ने विधानसभा चुनाव 2026 के पहले अपना आंदोलन तेज कर दिया है. कोलकाता जा रही आशा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस की इस कार्रवाई को लीडर ऑफ ऑपोजीशन शुभेंदु अधिकारी ने ‘अमानवीय ममता बनर्जी सरकार’ की ‘बर्बर’ कार्रवाई करार दिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. एसआईआर हियरिंग का नोटिस मिला, तो बुजुर्ग को पड़ा दिल का दौरा, हो गयी मौत, परिवार का दावा

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले हो रही वोटर लिस्ट स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत हार्ट अटैक और अन्य कारणों से हुई है. काफी संख्या में लोगों ने फांसी लगा ली है. इनके कोई अधिकृत आंकड़े नहीं हैं, लेकिन ऐसी सभी मौतों के लिए एसआईआर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तर 24 परगना जिले से आया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Daldal Trailer Out: क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ का ट्रेलर रिलीज, कहानी को लेकर बढ़ा सस्पेंस

प्राइम वीडियो पर आने वाली भूमि पेडनेकर की सीरीज दलदल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखकर ही सीरीज के टेस्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस सीरीज में डीसीपी रीटा (भूमि पेडनेकर) एक बेहद खतरनाक और सिरफिरे सीरियल किलर के पीछे लगी होती हैं. आइए जानते हैं सीरीज के बारे में.

17. Border 2 First Review: सनी देओल का दमदार कमबैक या सिर्फ नॉस्टैल्जिया का असर? टिकट बुक करने से पहले जानिए कैसी है ‘बॉर्डर 2’

सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का पहला रिव्यू रिलीज से पहले सामने आ गया है. सेंसर स्क्रीनिंग से आए सोशल मीडिया रिएक्शन में फिल्म के इमोशनल सीन और सनी देओल की दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही इस वॉर ड्रामा से बॉक्स ऑफिस को बड़ी उम्मीदें हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. Zomato की पैरेंट कंपनी Eternal के CEO पद से हटे दीपिंदर गोयल, Blinkit के अलबिंदर ढिंढसा संभालेंगे कमान

“कंपनी के ऑपरेशनल फैसलों की कमान अब Eternal के नए CEO अलबिंदर ढिंढसा संभालेंगे,” दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा. उन्होंने बताया कि रोजमर्रा के फैसले, प्राथमिकताएं और बिजनेस एग्जीक्यूशन अब ढिंढसा के नेतृत्व में होंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. झारखंड का हेल्थ सिस्टम होगा मजबूत, गांव-गांव में बनेगा BPHU, सरकार ने दी मंजूरी

झारखंड सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 203 करोड़ रुपये की लागत से 245 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (BPHU) खोलने की मंजूरी दी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. Jio का नया प्लान, मात्र 79 रुपये में महीनेभर उठाएं इस सर्विस का मजा

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया JioHotstar के लिए ₹79 का मंथली प्लान, अब मोबाइल, सुपर और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें