ePaper

पटना हॉस्टल कांड: परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल मामले में एक लड़का गिरफ्तार, पुलिस बोली- छात्रा ने की आत्महत्या

21 Jan, 2026 9:19 pm
विज्ञापन
perfect pg girls hostel case

परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल और सिटी एसपी दीक्षा की तस्वीर

Patna NEET Student Death Case: पटना के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने स्थिति साफ कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा की मौत आत्महत्या से हुई थी. इस मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन

Patna NEET Student Death Case: पटना के परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में हुई NEET छात्रा की मौत को लेकर पुलिस ने स्थिति साफ कर दी है. पटना पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फांसी के फंदे से लटकने की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

यह मामला गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सीपी ठाकुर रोड स्थित परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल का है. 6 जनवरी को हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा का शव फंदे से लटका मिला था. छात्रा औरंगाबाद जिले के गोह की रहने वाली थी और पटना में रहकर NEET की तैयारी कर रही थी. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था.

सिटी एसपी दीक्षा ने क्या-क्या बताया?

पटना की सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बुधवार को मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की. कमरे से कई अहम सबूत जुटाए गए. इसमें सुसाइड नोट, मोबाइल फोन और अन्य सामान शामिल हैं. सभी प्रूफ की जांच की जा रही है.

एसपी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत के आधार पर एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. उस पर छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक छात्रा और आरोपी युवक पहले से संपर्क में थे. वह युवक पहले हॉस्टल भी आ चुका था.

फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है सुसाइड नोट

पुलिस का कहना है कि तकनीकी पहलुओं से भी जांच की जा रही है. सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. कॉल डिटेल और मोबाइल चैट की भी जांच हो रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्रा पढ़ाई को लेकर भी काफी तनाव में थी. वह बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. इस बात की जानकारी परिजनों ने भी पुलिस को दी है.

पूर्णिया का रहने वाला है आरोपी

पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र पूर्णिया का रहने वाला है. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि वही छात्र छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था. इसी वजह से छात्रा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. हाल ही में छात्रा के पिता ने एक और शिकायत दर्ज कराई है. इसमें हॉस्टल के संचालक, वार्डन और छात्रा की एक सहेली पर भी मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. पुलिस अब इन आरोपों की भी अलग से जांच कर रही है.

Also Read: पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा केस को लेकर पटना-गया और भागलपुर में प्रदर्शन, लड़कियां बोलीं- बेटियां डरेंगी नहीं, अब लड़ेंगी

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें