ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे… दावोस से ट्रंप की धमकी! कहा- न दिया तो हम याद रखेंगे

ग्रीनलैंड पर दावोस में बोलते डोनाल्ड ट्रंप
Donald Trump On Greenland: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में साफ कर दिया कि अमेरिका को हर हाल में ग्रीनलैंड चाहिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो ग्रीनलैंड लेने के लिए ताकत का इस्तेमाल नहीं करेंगे. उन्होंने दावा किया कि ग्रीनलैंड की रक्षा सिर्फ अमेरिका ही कर सकता है. ऐसे में अगर डेनमार्क ने न दिया तो इसे हम हमेशा याद रखेंगे.
Donald Trump On Greenland: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावोस में अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए बल का प्रयोग नहीं करेगा. ट्रंप ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में सहयोगी डेनमार्क से ग्रीनलैंड का नियंत्रण हासिल करने की इच्छा जताई. उन्होंने बार-बार दोहराया कि ग्रीनलैंड को नियंत्रण करने के लिए अमेरिका सबसे बेहतर स्थिति में है. ट्रंप ने अपने भाषण में कहा- “हमें विश्व की रक्षा के लिए हिमखंड का एक टुकड़ा चाहिए.” उन्होंने कहा “आप हां कह सकते हैं, और हम इसके लिए बहुत आभारी होंगे. या आप ना कह सकते हैं, और हम इसे याद रखेंगे.” ट्रंप ने दावोस में अपने संबोधन के दौरान डेनमार्क से ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए अमेरिका से तत्काल बातचीत करने को भी कहा है.
WEF के मंच से ट्रंप ने दी धमकी, कहा हम पहले से ज्यादा ताकतवर
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा “हमने कभी कुछ नहीं मांगा और हमें कभी कुछ नहीं मिला. शायद हमें कुछ नहीं मिलेगा, जब तक कि मैं बहुत ज्यादा ताकत का इस्तेमाल करने का फैसला न कर लूं”. उन्होंने कहा “सच कहूं तो हमें कोई रोक नहीं पाएगा. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. यह शायद मेरा सबसे बड़ा बयान है क्योंकि लोगों को लगा था कि मैं बल का इस्तेमाल करूंगा. मुझे बल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. मैं बल का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, और मैं बल का इस्तेमाल नहीं करूंगा. यूनाइटेड स्टेट्स बस ग्रीनलैंड नाम की एक जगह मांग रहा है, जो पहले से हमारे पास थी, एक ट्रस्टी के तौर पर, लेकिन हमने कुछ समय पहले ही सम्मानपूर्वक उसे डेनमार्क को वापस कर दिया था, जब हमने दूसरे विश्व युद्ध में जर्मन, जापानी, इटैलियन और दूसरों को हराया था. हमने उन्हें वह वापस दे दिया था. तब हम एक शक्तिशाली ताकत थे, लेकिन अब हम उससे कहीं ज़्यादा शक्तिशाली ताकत हैं.”
हमें ग्रीनलैंड का मालिकाना हक चाहिए, लीज पर नहीं- ट्रंप
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में ट्रंप ने कहा- हम बस इतना चाहते हैं कि हमें ग्रीनलैंड मिल जाए, हमें सही टाइटल और मालिकाना हक चाहिए, क्योंकि इसे बचाने के लिए मालिकाना हक की जरूरत होगी. इसे लीज पर लेकर हम नहीं बचा सकते. उन्होंने कहा कि हम डेनमार्क से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए और अपने खतरनाक संभावित दुश्मनों को दूर रखने के लिए बस यह जमीन चाहिए. ट्रंप ने कहा हम एक सुनहरा गुंबद बना रहे हैं जो कनाडा की रक्षा करेगा.
ट्रंप ने कनाडा को बोला हमला
अपने भाषण में ट्रंप ने कनाडा पर भी सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि कनाडा को हमसे बहुत सारी मुफ्त चीजें मिलती हैं. उन्हें हमारा आभारी भी होना चाहिए, लेकिन वे नहीं हैं. ट्रंप ने कहा कि कनाडा यूनाइटेड स्टेट्स की वजह से जिंदा है. ट्रंप ने कनाडा के पीएम मार्क कार्नी का नाम लेकर कहा “अगली बार जब आप बयान दें तो यह याद रखना मार्क, हमने इजराइल के लिए जो किया वह अद्भुत था, लेकिन यह उसके मुकाबले कुछ भी नहीं है जो हमने कनाडा और बाकी दुनिया के लिए प्लान किया है. हम एक ऐसा गुंबद बनाने जा रहे हैं जैसा कोई और नहीं होगा. हमने यह इजराइल के लिए किया था.”
ग्रीन लैंड को वापस देना हमारी मूर्खता थी- ट्रंप
अपने भाषण में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें ग्रीनलैंड और डेनमार्क के लोगों के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन ग्रीनलैंड की सुरक्षा सिर्फ अमेरिका ही कर सकता है. ट्रंप ने कहा कि यूएस, रूस और चीन के बीच रणनीतिक रूप से अहम स्थिति में ग्रीनलैंड है. लेकिन हमें इसकी जरूरत रणनीतिक कारणों से है, न कि दुर्लभ खनिजों के लिए. उन्होंने कहा कि हमने खूबसूरत डेनमार्क के लिए लड़ाई लड़ी, जो कि जमीन नहीं, बल्कि हिमखंड का एक बड़ा टुकड़ा है, इसे वापस देना हमारी मूर्खता थी.
Also Read: घमंड में चूर हुए ट्रंप, दावोस में कहा- अमेरिका दुनिया का आर्थिक इंजन, यूएस को फॉलो करने की दी नसीहत
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




