ePaper

2 January Top 20 News: बांग्लादेश में एक और हिंदू पर हमला, देश भर में ठंड का कहर, एक क्लिक में पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें

2 Jan, 2026 6:57 am
विज्ञापन
2 January Top 20 News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, फोटो पीटीआई

2 January Top 20 News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार देर रात एक और हिंदू व्यक्ति पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इधर देश भर में ठंड का कहर जारी है. भारत और पाकिस्तान ने परमाणु ठिकानों की लिस्ट एक-दूसरे को सौंपी है. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं.

विज्ञापन

1. बांग्लादेश में एक और हिंदू पर हमला, बदमाशों ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, हालत गंभीर

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार शरियतपुर में एक और हिंदू व्यक्ति पर हमला किया गया. कथित रूप से बदमाशों ने पहले व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया, फिर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. पीड़ित की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. तनावपूर्ण माहौल में भारत-पाकिस्तान ने सौंपी परमाणु ठिकानों की लिस्ट, 30 साल पहले हुई थी डील

तनावपूर्ण माहौल के बीच भारत और पाकिस्तान ने अपनी 30 साल पुरानी परंपरा को बरकरार रखा. साल की पहली तारीख को दोनों देशों ने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान-प्रदान किया. भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार सूची का आदान-प्रदान 1992 में किया गया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Vande Bharat Sleeper Train : पीएम मोदी दिखाएंगे पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी, जानें रूट और किराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी. जानें कितना हो सकता है किराया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. DRDO: ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रहा शानदार

डीआरडीओ के 68वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह संगठन देश की सेना को आधुनिक रक्षा उपकरण मुहैया कराकर भारत की स्वदेशी क्षमता को बढ़ाने का काम कर रही है. ऑपरेशन सिंदूर में डीआरडीओ द्वारा विकसित रक्षा उपकरणों ने शानदार प्रदर्शन किया और इससे सेना का मनोबल बढ़ा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. Bullet Train Opening Date: इस तारीख से पटरियों पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, सामने आई फाइनल डेट

देश में बहुत जल्द बुलेट ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. लॉन्चिंग की संभावित तारीख की घोषणा भी हो चुकी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि साल 2027 में देश की पहली बुलेट ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. Bihar: सरकारी बाबू हो जाएं सावधान! मंत्रियों के बाद अब अफसरों को भी देना होगा संपत्ति का ब्योरा

बिहार सरकार ने IAS, IPS समेत सभी अधिकारियों की 2025 में अर्जित संपत्ति सार्वजनिक करने की समय-सीमा तय की है. 9 जनवरी 2026 तक संपत्ति विवरण जमा होगा और 31 मार्च 2026 तक सभी चल-अचल संपत्तियों का ब्योरा सरकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. Rain Alert: इस साल जनवरी से मार्च के बीच बारिश का पूर्वानुमान, अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड की चेतावनी

इस साल जनवरी से मार्च तक की अवधि में दक्षिण और मध्य भारत में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जबकि पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने यह जानकारी दी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. ठंड ने ढाया सितम! नए साल के पहले दिन लोग थरथराए, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया अभी और सताएगी सर्दी

नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड के साथ हुई. बर्फीली पछुआ हवाओं और घने कोहरे ने पटना समेत पूरे इलाके को कंपकंपी में डाल दिया. सिर दर्द, बदन दर्द और सर्दी से लोग बेहाल रहे. मौसम विभाग ने ठंड के और बढ़ने की चेतावनी दी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. अब मॉडर्न टेक्निक के इस्तेमाल से होगी मखाना की खेती, बढ़ेगी किसानों की आमदनी

देश का 85% मखाना उत्पादन करने वाला बिहार अब मॉडर्न खेती की ओर बढ़ रहा है. नेशनल मखाना बोर्ड और सरकारी योजनाओं से क्वालिटी सीड्स, बेहतर प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग और बाजार व्यवस्था मजबूत होगी. इससे मखाना उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. बंगाल और यूपी में चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव! नए साल के मौके पर कर दिया बड़ा ऐलान

नए साल के मौके पर तेज प्रताप यादव ने बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है. साल के पहले ही दिन उन्होंने बंगाल और यूपी जैसे राज्यों में चुनाव लड़ने की बात कही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. यूरोप ट्रिप पर तेजस्वी और दिल्ली में लालू, 7 महीने बाद राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप यादव 

राबड़ी देवी के जन्मदिन के मौके पर उनके बेटे तेज प्रताप यादव सात महीने बाद उनके आवास पर पहुंचे और केक काटकर अपनी मां का बर्थडे सेलिब्रेट किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. कैलाश विजयवर्गीय के 5 बड़े विवादित बयान, जिन पर गरमाई राजनीति

Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विवादों से नाता पुराना है. वह पहले भी कई बार अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण मुश्किलों में फंस चुके हैं. वर्तमान में इंदौर दूषित पेयजल कांड को लेकर कैमरे पर की गई विवादित टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. 28 साल की हुई ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, अस्मिता की राजनीति को नया रूप दिया

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी 28वें साल में प्रवेश कर चुकी है. इस 28 साल में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बंगाल में अस्मिता की राजनीति को नया रूप दिया है. कांग्रेस पार्टी से अलग होकर 1 जनवरी 1998 को ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का गठन किया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Virat Kohli ने पत्नी अनुष्का के साथ शेयर की साल 2026 की पहली तस्वीर, लुक हो रहा वायरल

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने साल 2026 का पहला इस्टाग्राम पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. तस्वीर में विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ हैं. दोनों के चेहरे पर प्यारा सा मुस्कान है और उनका लुक काफी शानदार है. फैंस जमकर तस्वीर को लाइक और कमेंट कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद वनडे क्रिकेट का क्या होगा, पूर्व स्टार की BCCI को चेतावनी

पूर्व भारतीय स्टार रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद वनडे क्रिकेट का क्या होगा. इन दो सितारों के आने से विजय हजारे ट्रॉफी में चार चंद लग गए और वनडे क्रिकेट देखने वाले दर्शकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. SIR में मान्य नहीं होंगे 2010 के बाद जारी ओबीसी प्रमाणपत्र, जानें क्यों

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 के पहले मतदाता शुद्धिकरण के लिए जारी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की शुरुआत के बाद से ही विवाद जारी है. एसआईआर की प्रक्रिया को विवादित बनाने के विपक्ष के आरोपों के बीच एक ऐसा निर्देश चुनाव आयोग ने जारी किया है, जिससे बंगाल की राजनीति में नया उबाल आने की आशंका है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. 3G खत्म कर BSNL अब चलेगा 4G और 5G की राह, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

बीएसएनएल भारत में 3G नेटवर्क को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा 4G साइट्स सक्रिय की हैं और जल्द ही 5G लॉन्च करने की योजना बना रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. PAN-Aadhaar Link: 1 जनवरी 2026 से PAN हुआ बेकार? 31 दिसंबर की चूक पर जानें क्या करें

अच्छी खबर यह है कि पैन को फिर से चालू कराया जा सकता है. इसके लिए आधार को पैन से लिंक करना होगा. हालांकि इसके साथ ₹1,000 का जुर्माना देना पड़ेगा. तय प्रक्रिया पूरी होते ही पैन दोबारा एक्टिव हो जाता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. ये है देश का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां मिलता है 100% प्लेसमेंट

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर एक फेमस और प्रतिष्ठित संस्थान है. यह संस्थान खासतौर पर अपने मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड, कोर ब्रांच में शानदार अवसर और अच्छे एवरेज पैकेज (NIT Package) के लिए जाना जाता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. KBC 17: ‘इक्कीस’ के टीम के सामने धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े बिग बी

नए साल पर रिलीज हुई फिल्म ‘इक्कीस’ के साथ धर्मेंद्र की यादें एक बार फिर ताजा हो गई है. केबीसी 17 के मंच पर इक्कीस की टीम आई थी, जहां अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए और रो पड़े. पूरी खबर यहां पढ़ें.

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें