कैलाश विजयवर्गीय के 5 बड़े विवादित बयान, जिन पर गरमाई राजनीति

कैलाश विजयवर्गीय, फोटो एक्स
Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विवादों से नाता पुराना है. वह पहले भी कई बार अपनी कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण मुश्किलों में फंस चुके हैं. वर्तमान में इंदौर दूषित पेयजल कांड को लेकर कैमरे पर की गई विवादित टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना कर रहे हैं.
Kailash Vijayvargiya: ताजा मामला, इंदौर में दूषित जल से लोगों की मौत पर एक टीवी पत्रकार द्वारा पूछे एक तीखे सवाल से जुड़ा है. जिसपर कैलाश विजयवर्गीय ने ना सिर्फ अपना आपा खोया, बल्कि कैमरे पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया.
1. दूषित जल पर लोगों की मौत पर पूछे गए सवाल पर भड़के विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय का ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक टीवी पत्रकार ने उनसे दूषित जल से लोगों की मौत पर सवाल पूछा, तो मंत्री साहब तिलमिला उठे और विवादित टिप्पणी कर दी. जिसपर भारी बवाल हुआ. बाद में विजयवर्गीय को बयान जारी करके खेद जताना पड़ा. मामला इंदौर का है. जहां दूषित जल पीने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 272 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है. इनमें से 71 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है.
2. स्वतंत्रता दिवस पर टिप्पणी कर फंसे थे विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने अगस्त 2025 में दावा किया था कि भारत ने 15 अगस्त, 1947 को जो स्वतंत्रता हासिल की, वह एक कटी-फटी स्वतंत्रता थी. उन्होंने कहा था, एक दिन आएगा जब इस्लामाबाद में भारतीय ध्वज फहराया जाएगा. उस समय कांग्रेस ने विजयवर्गीय पर भारत के स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का आरोप लगाया था जबकि भाजपा ने मंत्री का बचाव करते हुए कहा कि वह पिछले शासन की आलोचना कर रहे थे.
3. ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ के मामले पर भी की थी विवादित टिप्पणी
विजयवर्गीय को अक्टूबर 2025 में इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर की गई अपनी टिप्पणी के कारण व्यापक आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अपने होटल से बाहर निकलने से पहले अधिकारियों को सूचित करना चाहिए था और इस घटना को अधिकारियों और क्रिकेटरों दोनों के लिए एक सबक बताया था. विजयवर्गीय ने कहा कि क्रिकेटरों के भारत में बेहद लोकप्रिय होने पर खिलाड़ियों को सार्वजनिक रूप से बाहर जाने से पहले अपनी सुरक्षा या स्थानीय प्रशासन को सूचित करना चाहिए.
4. खराब या छोटे कपड़े पहनने पर भी की थी विवादित टिप्पणी
अप्रैल 2023 में विजयवर्गीय ने इंदौर में एक धार्मिक समारोह में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि खराब या छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां शूर्पणखा की तरह दिखती हैं. उस समय वह भाजपा के महासचिव पद पर आसीन थे. कैबिनेट मंत्री जून 2025 में तब सुर्खियों में आए जब कहा कि वह महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने की प्रवृत्ति को अस्वीकार करते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सुंदरता की एक विदेशी अवधारणा है और भारतीय परंपरा के अनुरूप नहीं है. भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए भाजपा नेता ने कहा था कि वह महिलाओं को देवी का रूप मानते हैं. उन्होंने कहा, अगर यहां (भारत में) कोई लड़की अच्छे और सुंदर कपड़े पहनती है, अच्छा मेकअप करती है और अच्छे गहने पहनती है, तो लोग उसे बहुत खूबसूरत मानते हैं. लेकिन विदेश में अगर कोई (महिला) कम कपड़े पहनती है तो उसे अच्छा माना जाता है. विजयवर्गीय ने कहा कि अब यह उनकी (विदेशियों की) सोच है.
5. दुष्कर्म की घटना पर भी टिप्पणी कर फंस चुके हैं विजयवर्गीय
जनवरी 2013 में दुष्कर्म की लगातार बढ़ती घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए विजयवर्गीय ने जो कहा था, एक ही शब्द है मर्यादा. मर्यादा का उल्लंघन होता है तो सीता हरण हो जाता है. लक्ष्मण रेखा हर व्यक्ति की खींची गई है. उस लक्ष्मण रेखा को कोई भी पार करेगा तो रावण सामने बैठा है, वह सीता हरण करके ले जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे विजयवर्गीय की इस टिप्पणी से काफी विवाद हुआ था और में भाजपा को इस पर सफाई देनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Kailash Vijayvargiya Video : पिछले दो साल से…, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को देखते ही महिला बताने लगी समस्या
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




