7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 December Top News: खुले में कूड़ा जलाया तो भरने होंगे 5000 रुपये, भारत ने पहले टी20I में दक्षिण अफ्रीका को हराया, एक क्लिक में पढ़ें बुधवार की टॉप 20 खबरें

10 December Top News: दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर रेखा गुप्ता सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. अब खुले में कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर 5000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ सकता है. कटक में पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. इसी तरह की टॉप 20 खबरें आप एक क्लिक में पढ़ सकते हैं.

1. Delhi Pollution: खुले में कूड़ा जलाने वालों की खैर नहीं, पकड़े गए तो भरना होगा ₹5000 तक जुर्माना

दिल्ली में 9 दिनों बाद मंगलवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ. एक्यूआई 300 अंक से नीचे खराब श्रेणी में रहा. इधर वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कड़ा निर्देश दिया है. सरकार ने ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. पकड़े जाने पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. Goa Nightclub Fire Tragedy: गोवा अग्निकांड में बुलडोजर एक्शन, नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

गोवा अग्निकांड में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. आरोपियों के कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. इधर दो आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. Naxalism: अगले साल मार्च तक देश से हो जाएगा नक्सलवाद का खात्मा

नक्सलवाद की समस्या देश में वर्ष 1967 से चली आ रही है और एक दौर में यह पशुपतिनाथ से लेकर तिरुपति तक का पूरा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र था. लेकिन यह थोड़े क्षेत्र सिमट कर रह गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. RSS के प्रोजेक्ट के तहत संस्थाओं और निर्वाचन आयोग पर किया गया कब्जा, राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग, विश्वविद्यालयों, खुफिया एजेंसियों, जांच एजेंसियों और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं पर कब्जा किया जा रहा है. राहुल गांधी ने इसके पीछे आरएसएस का हाथ बताया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. जसप्रीत बुमराह ने लगाई विकेटों की सेंचुरी, कटक में भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदा

कटक के बाराबती स्टेडियम में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से रौंद दिया है. हार्दिक पांड्या की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों का जलवा रहा और उन्होंने 12.3 ओवर में मैच खत्म कर दिया. पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 74 के स्कोर पर सिमट गई. चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट चटकाए और एक टीम की तरह भारत ने जीत से शुरुआत की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. SIR Protest: बंगाल में ब्रेन हेमरेज से पीड़ित बीएलओ को लेकर प्रदर्शन करने सीईओ कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले राज्य में चल रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का विरोध अब भी जारी है. बीएलओ का एक गुट इसके खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहा है. ब्रेन हेमरेज के पीड़ित एक मरीज को लेकर प्रदर्शनकारी सीईओ बंगाल के कार्यालय पहुंच गये और वहां चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पढ़ें खबरें विस्तार से.

7. NTPC को बादम कोल प्रोजेक्ट के लिए जमीन देने के फैसले से ग्रामीण नाराज, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

झारखंड सरकार ने एनटीपीसी के बादम कोल प्रोजेक्ट के लिए लीज पर जमीन देने के कैबिनेट के प्रस्ताव को मंजूरी दी, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सरकार के इस फैसले के विरोध में ग्रामीणों और रैयतों ने जोरदार प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया. पढ़ें खबरें विस्तार से.

8. बिहार SSC पेपर लीक के आरोपी को नीतीश कैबिनेट ने किया बर्खास्त, अब कहीं नहीं कर पाएंगे नौकरी

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को बड़ा फैसला लिया गया. भ्रष्टाचार पर राज्य सरकार की जीरो-टॉलरेंस नीति के तहत सुधीर कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है. आइए बताते हैं आखिर सुधीर कुमार कौन हैं और उन्हे क्यों बर्खास्त किया गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री तय! जदयू के मंत्री बोले-अब देरी करना ठीक नहीं होगा

Bihar Political News: जदयू नेताओं के बयान के बाद नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में संभावित एंट्री पर चर्चा तेज है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनता और युवा चाहते हैं कि निशांत पार्टी की कमान संभालें. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. Bihar: 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली से लेकर 44 हजार महिला पुलिस तक, मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार रोजगार पर लगातार काम कर रही है. पिंक बस सेवा में महिलाओं की नियुक्ति, 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली और 44,000 से अधिक लड़कियों की पुलिस भर्ती जैसे कदम गिनाते हुए उन्होंने दावा किया कि सरकार ने अपने सभी रोजगार वादे पूरे किए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. Bihar Transport Department: दिल्ली सहित कई राज्यों से सीधे जुड़ेगा बिहार, 1675 नए रूटों पर चलेगी बसें, एक बस में होंगे 2 ड्राइवर

Bihar Transport Department: बिहार सरकार ने परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 1675 नए रूटों पर बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. इनमें 900 से अधिक रूट राज्य के भीतर और बाकी इंटरस्टेट होंगे. अब दिल्ली, झारखंड, यूपी, एमपी और पंजाब तक सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. Bihar: बिहार के इस जिले में सांस लेना मुश्किल, दूसरे दिन भी रेड जोन में रहा, AQI 325 के पार

Bihar: गोपालगंज इन दिनों ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेल रहा है. एक तरफ पहाड़ी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है, तो दूसरी ओर शहर और ग्रामीण इलाकों का एक्यूआई लगातार खराब श्रेणी में पहुंचकर लोगों की सांसें तक भारी कर रहा है. हालात हर दिन और चिंताजनक होते जा रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. Bihar News: पटना से उत्तर बिहार की दूरी होगी और कम, सिक्सलेन गंगा पुल जल्द होगा तैयार, नीतीश कुमार का सख्त निर्देश

Bihar News: कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन गंगा पुल परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. 85% काम पूरा हो चुका है. पुल बनने से पटना से राघोपुर और उत्तर बिहार तक की सड़क संपर्कता और मजबूत होगी तथा गांधी सेतु का दबाव भी कम होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. Border 2 Movie: जख्मों से गिरते खून और तेज दहाड़ के साथ अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, इंटरनेट पर फैंस के बीच तहलका मचा रहा पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म की और इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट साझा किया. इस बीच टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स ने उनका दमदार पहला लुक जारी किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फिल्म के विलेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस अविश्वसनीय प्यार, सपोर्ट के लिए धन्यवाद

आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिल रही है. रणवीर सिंह की दो साल बाद हुई दमदार वापसी ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है. फिल्म ने सलमान खान, ऋषभ शेट्टी और अहान पांडे की फिल्मों को कड़ी टक्कर देते हुए 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और इसका जलवा जारी है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. कौन हैं नील मोहन, जिन्हें टाइम पत्रिका ने 2025 के सीईओ ऑफ द ईयर के लिए चुना?

भारतीय मूल के यूट्यूब सीईओ नील मोहन का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. उनकी चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि टाइम पत्रिका ने उन्हें 2025 का सीईओ ऑफ द ईयर चुना है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. Sona Chandi Ka Bhaw: सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, क्या है असली कारण

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,000 रुपये और चांदी 4,500 रुपये सस्ती हो गई है1 कमजोर घरेलू मांग, वैश्विक अनिश्चितता और फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता इसके मुख्य कारण हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. Pakistan Unique Theft: पाकिस्तान में जज के कमरे से अनोखी चोरी, खबर पढ़कर पकड़ लेंगे पेट

पाकिस्तान से एक बार फिर ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. इस बार मामला लाहौर की एक अदालत का है, जहां किसी चोर ने जज साहब के चैंबर में घुसकर वहां रखे दो सेब और एक हैंड वॉश की बोतल चुरा ली. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. मुस्लिम देश नेशनल एंथम में कर रहे अपनी धरती की वंदना, भारत में वंदे मातरम पर क्यों मचा बवाल?

भारत के इतिहास पर अगर ध्यान दें, तो वंदे मातरम वह गीत है, जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी. इस गीत ने आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा भरी थी, जिससे घबराकर अंग्रेजों ने इसपर प्रतिबंध लगाया और इस गीत को धर्म के खांजे में डालकर इसकी लोकप्रियता घटाने की कोशिश की. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. राजस्थान को मिले 7 यंग IAS, देखें पूरी लिस्ट

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विस 2024 के लिए कैडर अलॉटमेंट लिस्ट जारी हो गई है. इस परीक्षा में सेलेक्ट होने IAS को कैडर अलॉट हो गया है. इसमें राजस्थान को इस साल 7 नए आईएएस ऑफिसर मिल गए. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel