15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फिल्म के विलेन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इस अविश्वसनीय प्यार, सपोर्ट के लिए धन्यवाद

Dhurandhar: स्पाई-थ्रिलर 'धुरंधर' तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने अहम किरदार निभाया है. उन्होंने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है और अपने को-स्टार रणवीर सिंह, आर माधवन और अक्षय खन्ना की तारीफ की है.

Dhurandhar: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर ने लोगों का दिल जीत लिया. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ लग रही है, जो इस बात को दिखाती है कि मूवी ने लोगों को इम्प्रेस कर दिया. दो साल बाद रणवीर सिंह की धांसू एंट्री ने बॉक्स ऑफिस को हिला डाला. फिल्म ने सलमान खान, ऋषभ शेट्टी, अहान पांडे की फिल्म को कड़ी टक्कर दी और उनसे आगे निकल गई. मूवी ने अबतक 120 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिया है और इसकी कमाई जारी है. अब फिल्म की सफलता पर अर्जुन रामपाल ने रिएक्ट किया है.

अर्जुन रामपाल ने धुरंधर की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

अर्जुन रामपाल ने धुरंधर में आइएसआई ऑफिसर मेजर इकबाल का किरदार निभाया है. उन्होंने फिल्म के सेट से अपने को-स्टार के साथ कुछ तसवीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, देवियों और सज्जनों, हम इसके लिए तैयार नहीं थे. इस अविश्वसनीय प्यार, सपोर्ट और स्वीकार्यता के लिए धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद, जो आपने धुरंधर को दिया है, जो एक आदमी, मेरे बोइया (भाई के लिए कश्मीरी शब्द) @adityadharfilms का विजन और पैशन है. जिस दिन आपने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई, मुझे एहसास हुआ कि आप कितनी महत्वपूर्ण फिल्म बनाना चाहते थे, एक कहानी जो सबसे अनोखे नैरेटिव स्टाइल में सामने आएगी. रिसर्च का लेवल, सभी किरदारों में गहराई, हर किरदार का लुक से लेकर उनके रवैये तक का क्रिएशन. धन्यवाद बोइया. लव यू.

अपने को-स्टार के लिए अर्जुन रामपाल ने कही ये बात

अर्जुन रामपाल ने आगे लिखा, “अक्षय खन्ना आपने कमाल कर दियाय छा गए. आर माधवन आप प्योर जीनियस हैं. एक दिन आपके साथ सीन करने का इंतजार नहीं कर सकता. संजय दत्त आप जानते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं. बस आप जैसे हैं, वैसे रहने के लिए धन्यवाद. बिग जप्पी. द बीस्ट, भगवान का गुस्सा. रणवीर सिंह हमजा. यार, तुम्हारा फोकस, लगन, पागलपन वाले तरीके, किरदार में बने रहना, यह सब देखना एक खूबसूरत सफर था. तुम बेझिझक, निडर और प्यारे थे.”

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह ने छुड़ाए सलमान खान की इस फिल्म के पसीने, बॉक्स ऑफिस पर मचा जबरदस्त तूफान

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel