15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह ने छुड़ाए सलमान खान की इस फिल्म के पसीने, बॉक्स ऑफिस पर मचा जबरदस्त तूफान

Dhurandhar Box Office: आदित्य धर की ओर से निर्देशित 'धुरंधर' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन ने काम किया हैं. मूवी ने अब सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह ने अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ से बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी की दमदार कमाई जारी है. इसमें रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस का रोल निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान में रहता है. मूवी के दूसरे कास्ट की बात करें तो इसमें संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी हैं. रणवीर की लव इंटरेस्ट का किरदार सारा अर्जुन निभा रही है. मूवी ने शानदार कमाई करते हुए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब इसने सलमान खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सलमान खान की इस फिल्म को

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘धुरंधर‘ ने भारत में टोटल 126 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. ओपनिंग डे पर इसने 28 करोड़, दूसरे दिन 32 करोड़, तीसरे दिन 32 करोड़ और चौथे दिन 23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन उम्मीद है कि मूवी की कमाई की स्पीड इतनी जल्दी नहीं थमेगी. फिल्म जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह की फिल्म ने सिकंदर को मात दे दी. सिकंदर का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 103. 45 करोड़ था.

सारा अर्जुन ने रणवीर सिंह के नाम लिखा ये पोस्ट

सारा अर्जुन ने ‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उन्होंने अपने को-स्टार रणवीर सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “आपकी सबसे खूबसूरत बात यह है कि आप हर उस इंसान के लिए वह इंसान बनने को तैयार रहते हैं जो सहारा देता है, साथ देता है, हिम्मत बढ़ाता है, और रक्षा करता है. आपके जरिए मैंने देखा कि सच्ची सफलता विनम्रता के साथ चलती है. आपके साथ डेब्यू करना सम्मान की बात है. मेरे शेर! सब लोग महरूम हो गए हैं आपको देख कर. इसपर रणवीर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “बस कर, पगली… रुलाएगी! इस पल का मजा लो. दुनिया तेरी है! कोई तुझे रोक नहीं सकता! तू बहुत खुशनसीब है! जब तू जीतेगी, तो मैं भी जीतूंगा!”

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Day 4: चौथे दिन ‘धुरंधर’ हिट हुई या फ्लॉप? रणवीर सिंह की फिल्म का टोटल कलेक्शन जान उड़ जाएंगे होश

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel