Dhurandhar Box Office Day 4: फिल्म धुरंधर ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म हर दिन नये रिकॉर्ड्स बना रही है. वीकेंड पर तो इसने छप्परफाड़ कलेक्शन किया. सिर्फ तीन दिन में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई अपने खाते में जमा कर ली. ऐसा लग रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर ये तहलका अभी रुकने वाला नहीं है. मूवी के गाने, स्टारकास्ट, सीन, डायलॉग सब दर्शकों के होश उड़ा रहे हैं. दुनियाभर में मूवी ने 400 करोड़ का आंकड़ा क्रास कर लिया. आइए आपको चौथे दिन का कलेक्शन बताते हैं.
धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन कितनी कमाई की?
धुरंधर ने अपने पहले वीकेंड में बंपर कमाई की. sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन में 1.21 (अर्ली रिपोर्ट) करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये अर्ली नंबर्स है और शाम तक आपको फाइनल नंबर्स पता चल जाएंगे. जबकि दुनियाभर में आदित्य धर की मूवी ने 158 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 104.21 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. ऐसा लग रहा कि शाम होने तक मूवी आसानी से 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
अर्जुन कपूर ने धुरंधर का किया रिव्यू
अर्जुन कपूर ने धुरंधर का रिव्यू करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “धुरंधर की पावर देखकर मैं हैरान रह गया!!! रणवीर सिंह, यानी हमजा, आप कमाल हो.. आपकी आंखों और बॉडी लैंग्वेज में पावर के साथ दबा हुआ गुस्सा दिखता है! अर्जुन रामपाल, पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक. आर माधवन, आपकी गंभीरता तुम्हें बांधे रखती है. संजय दत्त, सिर्फ नाम और एटीट्यूड ही काफी है, बॉस!!! अक्षय खन्ना, आप एक बारीकियों वाले, जुनूनी बीस्ट हो. आखिर में लीडर, कैप्टन, आदित्य धर फिल्म्स. आपने क्या शानदार फिल्म बनाई है! 19 मार्च का इंतजार नहीं कर सकता जब बदला लिया जाएगा.”

