ePaper

Pakistan Unique Theft: पाकिस्तान में जज के कमरे से अनोखी चोरी, खबर पढ़कर पकड़ लेंगे पेट

9 Dec, 2025 10:37 pm
विज्ञापन
pakistan judge chamber theft apples handwash

पाकिस्तान में जज के कमरे से सेब और हैंड वॉश की चोरी, AI फोटो

Pakistan Unique Theft: पाकिस्तान से एक बार फिर ऐसी खबर आई है, जिसे सुनकर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा. इस बार मामला लाहौर की एक अदालत का है, जहां किसी चोर ने जज साहब के चैंबर में घुसकर वहां रखे दो सेब और एक हैंड वॉश की बोतल चुरा ली. पाकिस्तानी पुलिस ने इसे बेहद गंभीर अपराध मानते हुए तुरंत FIR दर्ज कर ली और अब चोर की धर-पकड़ के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

विज्ञापन

Pakistan Unique Theft: लाहौर के एक सत्र न्यायालय के जज के कक्ष से दो सेब और एक हैंड वॉश की बोतल चोरी होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस्लामपुरा पुलिस थाने में जज के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने जज के निर्देश पर शिकायत दर्ज कराई है.

चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये

प्राथमिकी के मुताबिक 5 दिसंबर को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नूर मुहम्मद बसमल के कक्ष से दो सेब और एक हैंडवाश की बोतल चोरी हो गई. इसमें कहा गया है, चोरी गई वस्तुओं की कुल कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये बताई गई है.

चोर को 7 साल की हो सकती है कारावास, भरना पड़ सकता है जुर्माना

लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है, जो चोरी से संबंधित है. इस धारा के तहत, दोषी पाए गए अपराधी को सात साल तक कारावास, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.

मानवाधिकार कार्यकर्ता ने कसा तंज

एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने तंज कसते हुए इस मामले को पाकिस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा चोरी का मामला करार दिया है.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू मां बेटी किडनैप, खतरे में अल्पसंख्यक, जबरन धर्म परिवर्तन की आशंका

विज्ञापन
ArbindKumar Mishra

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें