Hindu Girl Kidnapped In Pakistan: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी को जबरन अगवा कर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना शनिवार को कराची के शेरशाह स्थित सिंध मोहल्ले में घटी है. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार ये मां बेटी अपने घर से बाहर निकल रही थी तभी तीन हथियारबंद लोग सफेद कार में आए और जबरन इन्हें गाड़ी में बैठा लिया. इस घटना के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं ने थाने में जाकर इस मामले की एफ.आई.आर दर्ज की जिसके बाद से ही पड़ोसियों और स्थानीय समुदाय में गहरी चिंता बनी हुई है. वहीं पीड़ित के परिवार को इस बात का डर है कि नाबालिग बच्ची का जबरन धर्म परिवर्तन करवा कर उसकी शादी किसी उम्रदराज व्यक्ति से करवा देगा. सिंध प्रांत में इस तरह के मामले पहले भी कई बार दर्ज किए जा चुके हैं.
अपहरण से दहशत में समाज (Hindu Girl Kidnapped )
सिंध प्रात में हिंदू समुदाय के नागरिक अधिकार कार्यकर्ता शिव काची ने बताया कि रानी और उनकी नाबालिग बेटी अब भी लापता है. काची ने आगे कहा कि उन्होंने थाने में जाकर प्राथमिकी(FIR) दर्ज करा दी है लेकिन जिस तरीके से तीन हथियारबंद लोगों ने हिंदू मां बेटी का अपहरण किया है ये बेहद ही चिंताजनक है. इस तरह की घटनाएं पूरे समाज में डर का माहौल बनाता है और महिलाओं को ज्यादा असुरक्षित महसूस कराता है. काची ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले की कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें: आसिम मुनीर के CDF बनते ही हुआ स्नाइपर हमला, बलूचिस्तान में पाक आर्मी के 4 सैनिकों की मौत
सिंध में बढ़ते अपहरण के मामले (Minor Kidnapped in Pakistan)
काची ने बताया कि प्रांत में हिंदू लड़कियों और महिलाओं का अक्सर अपहरण किया जा रहा है जहां उन्हें जबरन इस्लाम धर्म कुबूल कराया जाता है और फिर उनकी शादी ऐसे मुस्लिम पुरूषों से करा दी जाती है जो उनसे उम्र में बहुत बड़े होते हैं. सिंध के मीरपुरखास में अपना कार्यालय चलाने वाले काची बताते हैं कि कई बार उन्हें खुद भी उन लोगों से जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है जो हिंदू लड़कियों को जबरन अगवा करके उनसे शादी करते हैं और उन्होंने पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी है. इन मामलों मे ज्यादातर गरीब परिवारों की लड़कियों को निशाना बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: इमरान खान को निपटाना शुरू, CDF मुनीर का मास्टरस्ट्रोक- केस देशद्रोह, चीन, अमेरिका और सऊदी से कसा फंदा
पहले भी हुई एसी घटना
इसी के साथ एक हाल के एक मामले में सिंध प्रांत के उमरकोट शहर में हथियारबंद लोगों ने एक हिंदू लड़की का अपहरण करने की भी कोशिश की थी जिसकी हाल में ही शादी हुई थी. इस महिला का नाम भागवी है जो अपने पति के साथ अपने माता-पिता से मिलने जा रही थी तभी कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की. हालांकि इस मामले में आसपास के लोगों के दखल देने से बदमाश वहां से चले गए और अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें: CDF बनते ही आसिम मुनीर की भारत को धमकी, कहा- भ्रम में न रहें… बहुत कड़ा जवाब देंगे, तालिबान को लेकर कही ये बात

