20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Goa Nightclub Fire Tragedy: गोवा अग्निकांड में बुलडोजर एक्शन, नाइट क्लब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी

Goa Nightclub Fire Tragedy: गोवा अग्निकांड में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई. आरोपियों के कंस्ट्रक्शन पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई है. इधर दो आरोपियों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.

Goa Nightclub Fire Tragedy: गोवा पुलिस ने आग से तबाह हुए नाइट क्लब के मालिकों में शामिल अजय गुप्ता और सुरिंदर कुमार खोसला के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया है. बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा के थाईलैंड भागने के कुछ घंटों बाद, गुप्ता और ब्रिटिश नागरिक खोसला के खिलाफ एलओसी जारी किया गया. शनिवार को क्लब में आग की घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी.

सौरभ और गौरव लूथरा को वापस लाने के लिए इंटरपोल की ली जा रही मदद

उत्तरी गोवा के अंजुना थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वर्षा शर्मा ने बताया कि गोवा पुलिस सौरभ और गौरव लूथरा को वापस लाने के लिए इंटरपोल की मदद ले रही है, जो फुकेट भाग गए हैं. उन्हें भारत वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शर्मा ने बताया, आग की घटना के तुरंत बाद सौरभ और गौरव का पता लगाने के प्रयास शुरू हो गए थे. वे उस समय गोवा में नहीं थे.

आग लगने के मामले में अब तक हो चुकी है 5 की गिरफ्तारी

पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नाइट क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक, महाप्रबंधक विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और भरत कोहली शामिल हैं.

गोवा अग्निकांड के आरोपियों के खिलाफ बुलडोजरी कार्रवाई

वागाटोर इलाके में मौजूद रोमियो लेन रेस्टोरेंट का एक हिस्सा तोड़ा जा रहा है. इसके मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा हैं, जो रोमियो लेन के पास बर्च के भी मालिक हैं, जहां 7 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई थी. गोवा टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर धीरज वागले ने कहा, हम बीच की तरफ से अतिक्रमण को तोड़ देंगे. तोड़ा जाने वाला कुल एरिया 198 स्क्वायर मीटर है.

नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी को दिल्ली से गोवा लाया गया

गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार पांचवें आरोपी भरत कोहली की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद राज्य पुलिस उसे मंगलवार को दिल्ली से पणजी ले आई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोहली इस अग्निकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया पांचवां आरोपी है. उससे पहले अंजुना पुलिस ने घटना के संबंध में नाइट क्लब के चार वरिष्ठ प्रबंधन सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel