IND vs SA 1st T20I: भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कटक के बाराबती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 74 के स्कोर पर लुढ़का दिया और पहला टी20 मुकाबला 101 रनों से जीत लिया. भारत के चार गेंदबाजों ने आपस में दो-दो विकेट बांट लिए और साउथ अफ्रीका की वाट लगा दी. अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को एक-एक सफलता मिली. दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 22 रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए, जिन्हें आउट कर बुमराह ने टी20 में अपना 100 विकेट पूरा किया. 14-14 रन कप्तान एडेन मार्करम और ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से निकले. सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और दो बैटर शून्य के स्कोर पर आउट हुए. 12.3 ओवर में भारत ने जीत दर्ज कर ली. IND vs SA India thrash South Africa by 101 runs in Cuttack
हार्दिक पांड्या का दिखा मास्टरक्लास
इससे पहले हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को संवारा और मंगलवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी 20 आई में भारत को 175/6 के स्कोर तक पहुंचाया. एक चुनौतीपूर्ण चरण में बल्लेबाजी करने उतरे पांड्या ने 28 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए. अधिकांश बल्लेबाज मुश्किल सतह पर नहीं चल पाए, लेकिन ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी को सहज बना दिया और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर जोरदार हमला किया. टॉस जीतने के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का विकल्प चुना था.
चोट के बाद अच्छी नहीं रही गिल की वापसी
भारत को शुरुआती झटका तब लगा जब उप-कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर निराश किया. वह लुंगी एनगिडी की गेंद पर चौका लगाने के तुरंत बाद 4 रन बनाकर आउट हो गए. अच्छे टच में दिख रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव भी जल्द ही इसी तरह आउट हो गए, जिससे एनगिडी को अपना दूसरा विकेट मिला. सूर्या 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अभिषेक शर्मा अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 17 रन बनाकर लुथो सिपामला की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की और वर्मा के 26 रन पर आउट होने से पहले 30 रन की साझेदारी की.
तिलक वर्मा ने पार किया 1000 टी20 रन का आंकड़ा
इस पारी के दौरान, वर्मा ने 1000 टी20आई रनों का आंकड़ा भी पार किया, अब उनके 37 मैचों में 46.45 की औसत और 143.74 की स्ट्राइक रेट से 1022 रन हो गए हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. पंड्या 11.4 ओवर में भारत के 78/4 स्कोर पर आए और तुरंत गति बदली. भारत ने 13.5 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया. शिवम दुबे ने डोनोवन फरेरा की गेंद पर आउट होने से पहले 11 रन बनाए, जबकि जितेश शर्मा 10 रन बनाकर पांड्या के साथ नाबाद रहे. लुंगी एनगिडी ने 3/31 के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की.
ये भी पढ़ें…
गर्लफ्रेंड की गलत एंगल से खिंची फोटो तो आगबबूला हुए हार्दिक पांड्या, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बन गया अनकैप्ड इंडियन, IPL नीलामी से पहले इतनी बड़ी चूक

