Washing Machine: हम अपने पसंदीदा कपड़ों को सेफ रखने के लिए काफी मेहनत करते हैं. कभी लेबल चेक करना, रंग अलग करना, खास डिटर्जेंट चुनना, दाग पहले साफ करना और कपड़ों को नया-सा बनाए रखने की हर कोशिश करते हैं. लेकिन इस सब में हम उस मशीन को भूल जाते हैं, जो असली मेहनत करती है. आपकी वॉशिंग मशीन हर लोड चुपचाप संभाल लेती है, लेकिन रोजमर्रा की कुछ आदतें उसे धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा सकती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुछ छोटी सी लगने वाली चीजें भी मशीन खराब सकती हैं और आगे चलकर महंगे रिपेयर या कम उम्र की वजह बन सकती हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन-कौन सी हैं वो आदतें.
ज्यादा डिटर्जेंट मशीन के अंदरूनी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता हैं
ज्यादा डिटर्जेंट डालने से कपड़े ज्यादा साफ नहीं होते, बल्कि मशीन के अंदर गंदगी जमने लगती है. एक्स्ट्रा साबुन ड्रम, पाइप और खासकर सेंसर पर चिपक जाता है, जिससे समय के साथ वे ठीक से काम नहीं करते. इसी वजह से कपड़ों में बदबू या सफेद दाग भी पड़ते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक नॉर्मल वॉश के लिए सिर्फ 2 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट काफी होता है.
छोटे कपड़े फिल्टर को जाम कर सकते हैं
छोटे कपड़े कई बार वॉशिंग मशीन के जरूरी हिस्सों को जाम कर सकते हैं. बेबी सॉक्स, इनरवियर, जूते के फीते या रूमाल जैसे कपड़े घूमते हुए ड्रम और मशीन की दीवारों के बीच फंस जाते हैं. अंदर पहुंचने पर ये फिल्टर या पाइप को ब्लॉक कर सकते हैं या पंप में उलझ सकते हैं, जिसकी मरम्मत कपड़े से कहीं ज्यादा महंगी पड़ती है. इससे बचने के लिए छोटे कपड़ों को हमेशा जालीदार लॉन्ड्री बैग में डालकर धोएं और एक साथ वॉश करें.
ज्यादा भारी कपड़े मशीन पर डालते हैं लोड
कंफर्टर, मोटे कंबल या छोटे गलीचे देखने में भले ही मशीन में आ जाएं, लेकिन पानी भीगने के बाद इनका वजन असमान हो जाता है. इससे मशीन के गियर, बेयरिंग और मोटर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे तेज आवाज आने लगती है और लंबे समय में नुकसान हो सकता है. अगर लोड बहुत भारी लगे, तो ऐसे कपड़े कमर्शियल वॉशर में धुलवाना बेहतर है.
जूते सही तरीके से न धोए जाएं, तो मशीन को कर सकते हैं खराब
धुलाई के समय जूते अंदर उछलते हैं, जिससे खासकर स्पिन साइकल में ड्रम पर डेंट पड़ सकता है या अंदर के पार्ट्स ढीले हो सकते हैं. नुकसान कम करने के लिए जूतों को तकिए के कवर या वॉशिंग बैग में डालकर ठंडे पानी और जेंटल मोड पर धोएं, साथ में तौलिये भी डाल दें ताकि बैलेंस बना रहे. इनसोल और फीते पहले निकाल लें. ध्यान रखें कि लेदर, साबर, विनाइल और रबर के जूते मशीन में नहीं धोने चाहिए, क्योंकि नमी से गोंद कमजोर हो जाता है और जूते पूरी तरह खराब हो सकते हैं.
मेटल के हिस्से गंभीर खरोंच और डेंट का कारण बन सकते हैं
जेब में पड़े सिक्के, चाबियां या जिप के हिस्से देखने में छोटे लगते हैं, लेकिन ये वॉशिंग मशीन के ग्लास डोर पर दरार डाल सकते हैं या स्टील ड्रम को खरोंच सकते हैं. कपड़े डालने से पहले जेब खाली करने की आदत डालें. भारी हार्डवेयर वाली जैकेट्स को बेहतर है हाथ से या स्पॉट क्लीन करें, ताकि मशीन को नुकसान न पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Washing Machine Tips: चलते-चलते रुक जा रही है वॉशिंग मशीन? अभी जान लें असली वजहें वरना फूंक जाएगी मोटर

