Fan Misbehave With Rohit Sharma: जामनगर में बेटी सैमी का जन्मदिन मनाने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने परिवार के साथ मुंबई लौट आए हैं. मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर उतरते ही रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. बाहर निकलते समय उनकी कार के आसपास फैंस की भारी भीड जमा हो गई. इसी दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ युवाओं ने सेल्फी लेने के चक्कर में मर्यादा पार कर दी. इस घटना पर रोहित शर्मा नाराज नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस व्यवहार की कडी निंदा कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर दिखा रोहित शर्मा का स्टारडम
मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा के पहुंचते ही फैंस की भीड उमड पडी. लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर की एक झलक पाने को बेताब दिखे. जैसे ही रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह और दोनों बच्चों के साथ कार में बैठे. फैंस ने नारे लगाने शुरू कर दिए. रोहित ने भी विंडो ग्लास नीचे कर हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया. यह पल कुछ समय तक पूरी तरह सामान्य रहा और माहौल उत्साह से भरा हुआ था.
सेल्फी के चक्कर में फैंस ने की बदसलूकी
कार के आगे बढते ही दो युवा फैन अचानक पास आ गए. उन्होंने रोहित शर्मा का हाथ पकडने की कोशिश की. इसके बाद दोनों सेल्फी लेने लगे. यह सब चलती कार के पास हो रहा था जो काफी खतरनाक भी था. रोहित ने तुरंत अपना हाथ अंदर खींच लिया. इसके बाद उन्होंने विंडो ग्लास ऊपर करते हुए दोनों युवाओं को सख्त शब्दों में चेतावनी दी. रोहित का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
सोशल मीडिया पर फैंस का जोरदार रिएक्शन
घटना का वीडियो सामने आते ही फैंस ने रोहित शर्मा का समर्थन किया. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी की निजी जगह का सम्मान होना चाहिए. कई यूजर्स ने इन युवाओं के व्यवहार को गलत बताया. फैंस का मानना है कि खिलाड़ियों को परिवार के साथ समय बिताने का पूरा हक है. खासकर तब जब उनके साथ छोटे बच्चे हों. रोहित के शांत लेकिन सख्त रवैये की भी जमकर तारीफ हो रही है.
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की तैयारी में रोहित
अब रोहित शर्मा का पूरा फोकस भारत न्यूजीलैंड वनडे सीरीज पर होगा. यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है. नए साल में टीम इंडिया की नीली जर्सी में यह रोहित का पहला मुकाबला होगा. टीम इंडिया 6 जनवरी से ट्रेनिंग कैंप में जुटेगी. हाल ही में रोहित ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 155 रन की पारी खेली थी. हालांकि उत्तराखंड के खिलाफ वह खाता नहीं खोल पाए थे.
ये भी पढ़ें-
बांग्लादेश में IPL प्रसारण पर लगा बैन, मुस्ताफिजुर को KKR से रिलीज करने के बाद आया बड़ा फैसला
रायडू के घर गूंजी किलकारी, फिर से पिता बने अंबती, पत्नी ने राजकुमार को दिया जन्म
Ashes: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, हेड शतक के करीब, स्कोर 166/2

