Ashes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत जवाब दिया. इंग्लैंड की पहली पारी के 384 रन के सामने ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 166 रन बना लिए. इस दौरान ओपनर ट्रैविस हेड (Travis Head) ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला. हेड की आक्रामक बल्लेबाजी और मिडिल ऑर्डर के संयम ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में बनाए रखा. इंग्लैंड के गेंदबाजों को कुछ सफलता मिली लेकिन मेजबान टीम अभी भी मैच में पीछे नहीं दिख रही.
इंग्लैंड की पहली पारी का हाल
मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पूरी टीम 97.3 ओवर में 384 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. शुरुआत में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने सधी हुई बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 35 रन जोडे. हालांकि मिडिल ऑर्डर में जो रूट (Joe Root) ने पारी को संभाला. रूट ने धैर्य और क्लास दिखाते हुए 242 गेंदों में 160 रन की शानदार पारी खेली. उनके साथ हैरी ब्रूक ने 84 रन बनाए. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी हुई जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का योगदान
इंग्लैंड की बड़ी पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने संघर्ष दिखाया. माइकल नेसर (Michael Naser) सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 60 रन देकर चार विकेट झटके. उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने दो विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क को भी दो सफलता मिली. ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम सत्र में लगातार विकेट लेकर इंग्लैंड को 400 के पार जाने से रोका. इसी कारण मेजबान टीम को जवाबी पारी में वापसी का मौका मिला.
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत
इंग्लैंड की पारी खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सतर्क शुरुआत की. शुरुआती ओवरों में रन गति धीमी रही लेकिन ट्रैविस हेड ने जल्द ही आक्रामक अंदाज अपनाया. मैथ्यू पॉट्स के एक ओवर में तीन चौके लगाकर हेड ने दबाव कम किया. दूसरे छोर से जेक वेदराल्ड ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले. ऑस्ट्रेलिया ने दस ओवर में 50 रन पूरे किए और स्कोर तेजी से आगे बढने लगा.
ट्रैविस हेड का दमदार अर्धशतक
ट्रैविस हेड इस पारी के हीरो रहे. उन्होंने केवल 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर लगातार हमला किया और मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने 87 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाए जिसमें 15 चौके शामिल थे. हेड की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को आत्मविश्वास दिया और टीम को मुश्किल से निकाला. उनके साथ मार्नस लाबुशेन ने भी उपयोगी 48 रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की.
दिन का खेल और आगे की उम्मीदें
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया दो विकेट पर 166 रन बना चुका था और वह इंग्लैंड से 218 रन पीछे है. मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद नाइट वॉचमैन माइकल नेसर ने ट्रैविस हेड के साथ दिन का खेल सुरक्षित निकाला. अंतिम ओवर में हल्की बारिश के कारण अंपायरों ने स्टंप्स घोषित कर दिए. अब तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की कोशिश लीड कम करने और पहली पारी में बढ़त हासिल करने की होगी जबकि इंग्लैंड जल्दी विकेट लेकर मैच पर पकड़ मजबूत करना चाहेगा.
ये भी पढ़ें-
Ashes: अश्विन को पछाड़कर स्टार्क बने नंबर 1 गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे बेन स्टोक्स
जो रूट का एक और कारनामा, सिडनी टेस्ट के दौरान इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी
चार ओवर ज्यादा जरूरी… IPL में धोनी के एक्स टीममेट ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा?

