IPL 2026 Broadcast: बांग्लादेश सरकार ने सोमवार को एक बडा फैसला लेते हुए देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के प्रसारण पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. यह फैसला उस समय आया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपने स्क्वाड से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को रिलीज करने का निर्देश दिया. आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है. इस पूरे घटनाक्रम ने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट और खेल कूटनीति से जुडे मुद्दों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है.
मुस्तफिजुर को रिलीज करने के बाद बदला माहौल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की कि उन्होंने IPL 2026 के लिए अपने स्क्वाड से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर कर दिया है. यह फैसला BCCI के निर्देश के बाद लिया गया. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने कहा कि हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए फ्रेंचाइजी को यह कदम उठाने के लिए कहा गया था. इसके बाद बांग्लादेश में इस फैसले को राजनीतिक और सामाजिक नजरिये से देखा जाने लगा और मामला तेजी से तूल पकड गया.
बांग्लादेश सरकार ने IPL प्रसारण पर लगाई रोक
बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रेस इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट के जरिए बयान जारी कर कहा कि अगले आदेश तक आईपीएल मैचों और उससे जुडे सभी कार्यक्रमों का प्रसारण और टेलीकास्ट देश में बंद रहेगा. मंत्रालय ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर सभी ब्रॉडकास्टर्स को सूचित कर दिया है. बांग्लादेश में आईपीएल की काफी लोकप्रियता रही है और हर साल लाखों दर्शक इसे देखते हैं. ऐसे में इस फैसले को दर्शकों के लिए बडा झटका माना जा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भी जताई चिंता
इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से अनुरोध किया है कि 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत में होने वाले उनके मैचों को किसी अन्य देश में स्थानांतरित किया जाए. बीसीबी ने सुरक्षा और सेफ्टी को लेकर चिंता जताई है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है. बीसीबी का मानना है कि मौजूदा हालात में टीम का भारत आना सुरक्षित नहीं है.
हरभजन सिंह का बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत सभी टीमों का स्वागत करता है. उन्होंने साफ कहा कि बांग्लादेश का भारत आना या न आना उनका खुद का फैसला है. हरभजन ने यह भी कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ वह गलत है और अब इस मामले में अंतिम फैसला ICC को लेना चाहिए. उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा कि आईसीसी को सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए संतुलित निर्णय लेना होगा.
क्रिकेट से आगे निकलता विवाद
आईपीएल प्रसारण पर रोक और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर उठे सवालों ने यह साफ कर दिया है कि यह विवाद अब केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा. खेल और राजनीति के बीच की दूरी एक बार फिर कम होती नजर आ रही है. आने वाले दिनों में आईसीसी और संबंधित बोर्ड्स के फैसले पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि इसका असर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर और भारत बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों पर पड सकता है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाएगा बांग्लादेश, मुस्तफिजुर को रिलीज करने से बढ़ा विवाद
आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, IPL से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान के बयान ने मचाया बवाल

