8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: KKR को बड़ा झटका, BCCI ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को हटाने का दिया आदेश, 9.2 करोड़ का नुकसान!

BCCI on Mustafizur Rahman Controversy: आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई ने बडा फैसला लिया है. बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है. हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए यह कदम उठाया गया. केकेआर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लेने की छूट भी दी गई है.

BCCI on Mustafizur Rahman Controversy: आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरु होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इस समय आईपीएल के नए सत्र की चर्चाएं पहले से ही तेज हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को लेकर चल रहे विवाद में अब BCCI ने भी एंट्री कर ली है. BCCI ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को हिदायत दी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मुस्ताफिजुर को अपनी टीम से रिलीज करने की बात कही है. यह जानकारी बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया (Devjit Saikia) ने दी. 

BCCI का फैसला और वजह

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने PTI को बताया कि हाल के दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं उन्हें देखते हुए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है. बांग्लादेश में एक हिंदू व्यक्ति की दुखद हत्या के बाद दोनों देशों के बीच भावनात्मक माहौल काफी संवेदनशील हो गया था. इसी पृष्ठभूमि में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने यह कदम उठाया. बोर्ड का मानना है कि खेल को मौजूदा हालात से दूर रखना आवश्यक है. इसलिए केकेआर को साफ निर्देश दिए गए कि मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज किया जाए.

KKR को क्या विकल्प मिला

बीसीसीआई ने KKR फ्रेंचाइजी को यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि टीम चाहे तो वह किसी अन्य विदेशी या भारतीय खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती है. बोर्ड इस पर कोई रोक नहीं लगाएगा. इससे केकेआर को अपनी टीम का संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम संयोजन काफी अहम होता है और ऐसे में रिप्लेसमेंट की अनुमति फ्रेंचाइजी के लिए राहत की खबर है.

मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल सफर

मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज माने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल में 2016 से खेलना शुरू किया था. अपने करियर में वह सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस राजस्थान रॉयल्स दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. मुस्तफिजुर ने अब तक आईपीएल के करीब 60 मैच खेले हैं और इनमें 65 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी स्लोअर गेंद और डेथ ओवर की गेंदबाजी को काफी सराहा जाता रहा है.

ऑक्शन और आगे का असर

आईपीएल 2026 के ऑक्शन में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड रुपये में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 2 करोड रुपये था और चेन्नई तथा दिल्ली के साथ जोरदार बोली के बाद केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. अब इस फैसले से केकेआर की योजनाओं में बदलाव तय है. वहीं यह मामला आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी और राजनीतिक हालात के असर पर भी नई बहस को जन्म दे सकता है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: मुस्ताफिजुर रहमान पर विवाद, भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों पर BCB अध्यक्ष की दो टूक

सभी विकल्प खुले हैं, सिडनी टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ के बयान ने मचाया तहलका

IND vs NZ ODI: वनडे के लिए आज होगा टीम का ऐलान! शमी और ईशान पर होंगी निगाहें, क्या पंत का कटेगा पत्ता?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel