7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: मुस्ताफिजुर रहमान पर विवाद, भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों पर BCB अध्यक्ष की दो टूक

IPL 2026: मुस्ताफिजुर रहमान की भागीदारी को लेकर विवाद के बीच बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने संतुलित बयान दिया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस मामले को केवल क्रिकेट के नजरिये से देख रहा है. भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध मजबूत हैं और खेल को राजनीति से दूर रखना जरूरी है.

IPL 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल (Aminul Islam Bulbul) ने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखकर देखा जाना चाहिए. यह बयान ऐसे समय आया है जब IPL 2026 में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के खेलने को लेकर भारत में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कुछ नेताओं ने उनकी भागीदारी का विरोध किया है. इस पूरे मामले पर BCB अध्यक्ष ने संतुलित और शांत रुख अपनाते हुए कहा कि बोर्ड इस मुद्दे को सिर्फ क्रिकेट के नजरिये से देख रहा है.

क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की बात

अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हमेशा क्रिकेट को प्राथमिकता देता है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीसीबी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है लेकिन इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाएगा. उनका कहना था कि क्रिकेट खेलने वालों और क्रिकेट बोर्ड का काम खेल को आगे बढ़ाना है न कि राजनीतिक बहस में पड़ना. उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम फैसला आने तक बोर्ड पूरे घटनाक्रम पर नजर रखेगा और स्थिति को समझेगा.

IPL 2026 में मुस्ताफिजुर रहमान किस टीम से खेलेंगे?

बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह इस समय आईपीएल में चुने गए बांग्लादेश के इकलौते खिलाड़ी हैं. मुस्ताफिजुर अपनी धीमी गेंदों और डेथ ओवर की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. केकेआर ने उन्हें टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के इरादे से शामिल किया है. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह बड़े मैचों में अहम भूमिका निभाएंगे.

राजनीतिक बयान और विरोध

मुस्ताफिजुर रहमान की आईपीएल में भागीदारी को लेकर कुछ राजनीतिक नेताओं ने विरोध जताया है. शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बयान दिया कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान से भी मांग की कि वह मुस्ताफिजुर को टीम से हटाएं. इस बयान के बाद मामला चर्चा में आ गया और खेल जगत में भी इस पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध

बीसीबी अध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होती रही हैं और सहयोग का माहौल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश का पड़ोसी देश है और क्रिकेट के क्षेत्र में दोनों बोर्ड मिलकर काम करते हैं. बुलबुल ने यह भी स्पष्ट किया कि आईपीएल आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं बल्कि भारत का घरेलू टूर्नामेंट है. ऐसे में इस पर फैसला संबंधित पक्षों को लेना है. बीसीबी की तरफ से हमेशा क्रिकेट को बढ़ावा देने की सोच रहेगी.

ये भी पढ़ें-

क्या बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया, BCB ने जारी किया शेड्यूल; BCCI की चुप्पी

IND vs NZ ODI: वनडे के लिए आज होगा टीम का ऐलान! शमी और ईशान पर होंगी निगाहें, क्या पंत का कटेगा पत्ता?

IPL 2026: CSK में नियमित बल्लेबाज के रूप में मौका मिले, सरफराज के समर्थन में आए अश्विन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel