IPL 2026: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल (Aminul Islam Bulbul) ने भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा है कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखकर देखा जाना चाहिए. यह बयान ऐसे समय आया है जब IPL 2026 में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) के खेलने को लेकर भारत में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कुछ नेताओं ने उनकी भागीदारी का विरोध किया है. इस पूरे मामले पर BCB अध्यक्ष ने संतुलित और शांत रुख अपनाते हुए कहा कि बोर्ड इस मुद्दे को सिर्फ क्रिकेट के नजरिये से देख रहा है.
क्रिकेट को राजनीति से दूर रखने की बात
अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हमेशा क्रिकेट को प्राथमिकता देता है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बीसीबी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है लेकिन इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाएगा. उनका कहना था कि क्रिकेट खेलने वालों और क्रिकेट बोर्ड का काम खेल को आगे बढ़ाना है न कि राजनीतिक बहस में पड़ना. उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम फैसला आने तक बोर्ड पूरे घटनाक्रम पर नजर रखेगा और स्थिति को समझेगा.
IPL 2026 में मुस्ताफिजुर रहमान किस टीम से खेलेंगे?
बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. वह इस समय आईपीएल में चुने गए बांग्लादेश के इकलौते खिलाड़ी हैं. मुस्ताफिजुर अपनी धीमी गेंदों और डेथ ओवर की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. केकेआर ने उन्हें टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के इरादे से शामिल किया है. टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह बड़े मैचों में अहम भूमिका निभाएंगे.
राजनीतिक बयान और विरोध
मुस्ताफिजुर रहमान की आईपीएल में भागीदारी को लेकर कुछ राजनीतिक नेताओं ने विरोध जताया है. शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बयान दिया कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान से भी मांग की कि वह मुस्ताफिजुर को टीम से हटाएं. इस बयान के बाद मामला चर्चा में आ गया और खेल जगत में भी इस पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट संबंध
बीसीबी अध्यक्ष ने यह भी याद दिलाया कि भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होती रही हैं और सहयोग का माहौल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश का पड़ोसी देश है और क्रिकेट के क्षेत्र में दोनों बोर्ड मिलकर काम करते हैं. बुलबुल ने यह भी स्पष्ट किया कि आईपीएल आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं बल्कि भारत का घरेलू टूर्नामेंट है. ऐसे में इस पर फैसला संबंधित पक्षों को लेना है. बीसीबी की तरफ से हमेशा क्रिकेट को बढ़ावा देने की सोच रहेगी.
ये भी पढ़ें-
क्या बांग्लादेश का दौरा करेगी टीम इंडिया, BCB ने जारी किया शेड्यूल; BCCI की चुप्पी
IPL 2026: CSK में नियमित बल्लेबाज के रूप में मौका मिले, सरफराज के समर्थन में आए अश्विन

