7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ ODI: वनडे के लिए आज होगा टीम का ऐलान! शमी और ईशान पर होंगी निगाहें, क्या पंत का कटेगा पत्ता?

IND vs NZ ODI: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम मानी जा रही है. सेलेक्टर्स के सामने सीमित बदलाव की चुनौती है. ईशान किशन और सरफराज खान की वापसी की चर्चा तेज है जबकि ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को लेकर भी फैसले पर नजरें टिकी हैं.

IND vs NZ ODI: अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का फोकस न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज पर है. भारत को कीवी टीम के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेलने हैं. टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान हो चुका है लेकिन वनडे टीम का एलान अभी बाकी है. ऐसे में सेलेक्टर्स के सामने कई सवाल हैं. कुछ पुराने नामों की वापसी और कुछ चौंकाने वाले फैसलों की भी उम्मीद की जा रही है. जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan), सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम तेजी से चल रहा है.

वनडे टीम में ज्यादा बदलाव की गुंजाइश नहीं

वाइट बॉल क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है. पिछली वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को 2-1 से हराया था. भारत अब 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटा है. इसी वजह से सेलेक्टर ज्यादा प्रयोग के मूड में नहीं दिखते. टीम का कोर लगभग तय है और सिर्फ एक या दो खिलाडियों को लेकर ही चर्चा हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

ईशान किशन की वापसी की उम्मीद

ईशान किशन के लिए यह समय फिर से अच्छा साबित होता दिख रहा है. लंबे वक्त बाद उन्होंने टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स का भरोसा जीता है. टी 20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी वापसी हो चुकी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में शतक लगाकर उन्होंने झारखंड को पहली बार खिताब दिलाया. विजय हजारे ट्रॉफी में भी ईशान का बल्ला जमकर बोला है. हरियाणा और कर्नाटक के खिलाफ लगातार दो शतक उनकी फॉर्म को दिखाते हैं. ऐसे में वनडे टीम में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है.

सरफराज और शमी की दावेदारी

सरफराज खान को लेकर सेलेक्टर्स पर सवाल उठ रहे हैं. पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसारकर ने भी उनके चयन न होने पर हैरानी जताई है. विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज शानदार फॉर्म में हैं. गोवा के खिलाफ 75 गेंदों में 157 रन की पारी ने सभी का ध्यान खींचा. दूसरी ओर मोहम्मद शमी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. लिस्ट ए के पिछले चार मैचों में उन्होंने 8 विकेट लिए हैं. 35 साल की उम्र के बावजूद शमी सेलेक्टर्स को मजबूत संदेश दे रहे हैं.

ऋषभ पंत पर बना हुआ है दबाव

ऋषभ पंत का टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. चोट से वापसी के बाद उन्होंने अच्छी पारियां भी खेली हैं लेकिन खराब शॉट चयन उनकी परेशानी बढा रहा है. गुवाहाटी टेस्ट में उनका तरीका सेलेक्टर्स को पसंद नहीं आया. अगर पंत को वनडे टीम में मौका मिलता है तो उन्हें खुद को जल्दी साबित करना होगा. अब तक उन्होंने सिर्फ 31 वनडे खेले हैं जिसमें उनका औसत ठीक ठाक रहा है लेकिन निरंतरता की कमी साफ दिखती है.

रोहित विराट से फिर जगी उम्मीदें

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज वडोदरा राजकोट और इंदौर में खेली जाएगी. फैंस को एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली से बडी पारियों की उम्मीद है. विराट के 84 शतकों की गिनती आगे बढने की चर्चा फिर शुरू हो गई है. ऑस्ट्रेलिया में मैन ऑफ द सीरीज रह चुके रोहित शर्मा भी फॉर्म में लौट चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया में बडे बदलाव की संभावना कम नजर आती है. चयनकर्ता संतुलित और अनुभवी टीम के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे.

ये भी पढें-

IND vs NZ: 11 जनवरी से वनडे सीरीज, आखिर कब होगा स्क्वाड का ऐलान? कहां देखें मैच, जानें डिटेल

IND vs NZ: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, विलियमसन नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा, जानें कारण

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel