23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs NZ: 11 जनवरी से वनडे सीरीज, आखिर कब होगा स्क्वाड का ऐलान? कहां देखें मैच, जानें डिटेल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जनवरी से सीमित ओवर सीरीज खेली जाएगी. तीन वनडे और पांच टी20 मैच होंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे में वापसी तय मानी जा रही है. टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव की टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले आखिरी परीक्षा होगी.

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जनवरी में होने वाली सीमित ओवर सीरीज को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी तय मानी जा रही है. वहीं टी20 टीम के लिए यह आखिरी मौका होगा जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने संयोजन को परखेगी. कुल आठ मैचों की इस सीरीज में तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. चयन से लेकर प्रसारण तक हर अपडेट पर सबकी नजर बनी हुई है.

IND vs NZ सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह घरेलू सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी. पहले वनडे मुकाबले खेले जाएंगे जिसके बाद टी20 मैचों की शुरुआत होगी. 

वनडे सीरीज में तीन मुकाबले होंगे जो अलग अलग शहरों में खेले जाएंगे. इसके बाद पांच टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे. यह सीरीज देश के कई बड़े क्रिकेट केंद्रों में आयोजित की जाएगी जिससे अलग अलग राज्यों के दर्शकों को मैच देखने का मौका मिलेगा. बीसीसीआई की ओर से मुकाबलों के वेन्यू पहले ही तय किए जा चुके हैं.

ODI स्क्वाड ऐलान की संभावित तारीख

टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पहले ही घोषित की जा चुकी है. लेकिन वनडे टीम को लेकर अब तक इंतजार बना हुआ है. चयन समिति घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की वनडे टीम का ऐलान 3 या 4 जनवरी को हो सकता है. चयन समिति की ऑनलाइन बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाकर मजबूत दावेदारी पेश कर चुके हैं. चोट के कारण बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर पर भी नजर बनी हुई है.

कब और कहां देखें IND vs NZ सीरीज?

भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. टीवी पर सभी वनडे और टी20 मुकाबले देखे जा सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल और डिजिटल यूजर्स के लिए जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. दर्शक घर बैठे या चलते फिरते सभी आठ मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे.

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम:- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), एडी अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे, काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.

भारत की टी20 टीम स्क्वाड:- सूर्यकुमार यादव कप्तान, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल उप कप्तान, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन

न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड:- मिचेल सेंटनर कप्तान, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, बेवोन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, ईश सोढ़ी.

ये भी पढ़ें-

विजय हजारे ट्रॉफी में चला जुरेल का जादू, 8 छक्के और 15 चौकों के साथ पहली बार किया ऐसा कारनामा

क्यों विजय हजारे ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? सामने आई बड़ी वजह

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का 12 साल का इंटरनेशनल करियर खत्म, क्रिकेट को कहा अलिवदा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel