21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का 12 साल का इंटरनेशनल करियर खत्म, क्रिकेट को कहा अलिवदा

Doug Bracewell Retirement: न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का एलान किया. उन्होंने टेस्ट वनडे और टी20 में देश का प्रतिनिधित्व किया. 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट में उनका प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा. चोट के चलते उन्होंने घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कहा.

Doug Bracewell Retirement: न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने सोमवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का एलान कर दिया. 35 साल के ब्रेसवेल ने अपने करियर में टेस्ट वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में देश का प्रतिनिधित्व किया. लंबे समय तक घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स (Central Districts) के लिए खेलने वाले ब्रेसवेल हाल के दिनों में चोट से जूझ रहे थे. पसली की चोट के चलते उन्होंने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. ब्रेसवेल को खास तौर पर 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट में उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. इस फैसले के साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक जुझारू खिलाड़ी का सफर खत्म हो गया.

ब्रेसवेल के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर

डग ब्रेसवेल ने 2011 से 2023 के बीच न्यूजीलैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और 74 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 21 मैच खेलकर 26 विकेट लिए. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भी वह पीछे नहीं रहे और 20 मैचों में 20 विकेट झटके. बल्लेबाजी में भी उन्होंने उपयोगी योगदान दिया. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 568 रन दर्ज हैं. वनडे में उन्होंने 221 रन बनाए जबकि टी20 में 126 रन उनके खाते में आए. ऑलराउंडर के रूप में वह टीम के संतुलन का अहम हिस्सा रहे.

होबार्ट टेस्ट से मिली पहचान

डग ब्रेसवेल के करियर का सबसे यादगार पल 2011 में आया जब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट टेस्ट में हराया. इस मैच में ब्रेसवेल ने दूसरी पारी में 6 विकेट 40 रन देकर लिए. न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला महज 7 रन से जीता. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की लंबे समय बाद आई ऐतिहासिक जीत थी. इस प्रदर्शन ने ब्रेसवेल को रातोंरात सुर्खियों में ला दिया. आज भी इस जीत को न्यूजीलैंड क्रिकेट के सुनहरे पलों में गिना जाता है.

घरेलू क्रिकेट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स का सफर

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ साथ डग ब्रेसवेल का घरेलू करियर भी काफी मजबूत रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड की घरेलू टीम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए लंबे समय तक खेला. यहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल पेश की. हाल ही में लगी पसली की चोट के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी खेलना बंद करने का फैसला किया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से जारी बयान में ब्रेसवेल ने टीम के साथ बिताए समय को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया.

संन्यास पर क्या बोले ब्रेसवेल

संन्यास के ऐलान के बाद डग ब्रेसवेल ने कहा कि क्रिकेट उनके जीवन का गर्व भरा हिस्सा रहा है. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका सपना देश के लिए खेलना था. ब्रेसवेल ने कहा कि न्यूजीलैंड और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने का मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान मिले समर्थन के लिए आभार जताया. ब्रेसवेल के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना किसी सौभाग्य से कम नहीं है और वह हमेशा इस सफर को याद रखेंगे.

ये भी पढ़ें-

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कट सकता है इन दिग्गजों का पत्ता, बुमराह का नाम लिस्ट में शामिल

वर्ल्ड कप जीतने के बाद… ऋचा घोष ने महिला CWC 2025 जीतने पर दिया बड़ा बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel