IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से करने जा रही है. 11 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन उससे पहले टीम चयन को लेकर बड़ी चर्चा शुरू हो गई है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के दो बड़े सितारे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वनडे सीरीज में नजर नहीं आ सकते हैं. टीम मैनेजमेंट का फोकस 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है, ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के वर्कलोड और फिटनेस को प्राथमिकता दी जा रही है. इसी वजह से कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
हार्दिक और बुमराह को मिल सकता है आराम
क्रिकबज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टी20 टीम की रीढ़ माने जाते हैं. पिछले कुछ समय में इनका वर्कलोड काफी ज्यादा रहा है. बुमराह ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है, जबकि हार्दिक फिटनेस समस्याओं के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं. टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि वनडे सीरीज के कारण इनकी फिटनेस पर कोई असर पड़े.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर पूरा फोकस
भारतीय टीम का पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह दोनों ही उस टूर्नामेंट के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. 2024 में भारत को टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में इन दोनों ने निर्णायक भूमिका निभाई थी. फाइनल मुकाबले में बुमराह की घातक गेंदबाजी और हार्दिक की ऑलराउंड क्षमता टीम के काम आई थी. ऐसे में चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट नहीं चाहते कि किसी भी तरह की चोट या थकान इनकी तैयारियों में बाधा बने.
टी20 क्रिकेट में दोनों की अहमियत
भले ही हार्दिक और बुमराह हाल के समय में वनडे क्रिकेट से दूर रहे हों, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में इनका प्रभाव साफ दिखता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए और साथ ही तीन विकेट भी झटके. बुमराह भी टी20 फॉर्मेट में डेथ ओवरों के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं. कुछ गेंदों में मैच का रुख पलटने की क्षमता इन दोनों को खास बनाती है.
विजय हजारे ट्रॉफी में दिख सकते हैं हार्दिक
रिपोर्ट के मुताबिक वनडे सीरीज से बाहर रहने के बावजूद हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट में नजर आ सकते हैं. संभावना है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से कम से कम दो मैच खेलें. इसका कारण बीसीसीआई का वह नियम है, जिसके तहत सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है. इससे हार्दिक को मैच अभ्यास भी मिलेगा और वह अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे पाएंगे. वहीं बुमराह को इस नियम से छूट दी गई है.
वनडे टीम और कप्तानी को लेकर चर्चा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा 3 या 4 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है. इस बार चयन समिति की बैठक ऑनलाइन हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल वनडे टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत को ड्रॉप किए जाने की अटकलें तेज हैं. उनकी जगह ईशान किशन की वापसी संभव मानी जा रही है. ईशान ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे सीरीज के बाद 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी, जिसमें हार्दिक और बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Video: राज से उठा पर्दा! आखिर लाइव मैच के दौरान क्यों भड़की हरमनप्रीत कौर, जानें कारण
प्लान पहले जैसा ही था, श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत के बाद स्मृति मंधाना के बयान ने मचाया तहलका

