Richa Ghosh Statement on WC 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल के समय में जो सफलता हासिल की है उसने टीम की पहचान ही बदल दी है. वनडे वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया महिला खिलाड़ियों को देश भर में अलग सम्मान मिल रहा है. इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 मैच के बाद अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम की जिंदगी कैसे बदली है और मैदान पर उनका आत्मविश्वास कैसे बढ़ा है. साथ ही उन्होंने अपने बल्लेबाजी अंदाज और टीम के लिए निभाई भूमिका पर भी खुलकर बात की.
वर्ल्ड कप जीत के बाद बदली जिंदगी
ऋचा घोष ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया महिला खिलाड़ियों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. अब जहां भी टीम जाती है वहां लोगों का प्यार और सम्मान मिलता है. पहले महिला खिलाड़ियों को पहचान कम मिलती थी लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. ऋचा के मुताबिक अब फैंस खिलाड़ियों को नाम से जानते हैं और उनका उत्साह बढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि लोग अब यह जानते हैं कि दीप्ति शर्मा कौन हैं ऋचा घोष कौन हैं और शेफाली वर्मा कौन हैं. यह बदलाव टीम के लिए बहुत खास है और इससे खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ा है.
श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 में दमदार जीत
भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 30 रन से मैच हार गई. इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली. यह मुकाबला पूरी तरह बल्लेबाजों के नाम रहा और भारतीय टीम का आत्मविश्वास साफ नजर आया.
ऊपर के क्रम में मिली जिम्मेदारी
इस मैच में ऋचा घोष को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया. आमतौर पर नंबर पांच पर खेलने वाली ऋचा इस बार नंबर तीन पर उतरीं. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और सिर्फ 16 गेंदों में 40 रन बनाए. उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे. ऋचा ने तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनका यह आक्रामक अंदाज भारत की बड़ी जीत की वजह बना.
बल्लेबाजी को लेकर ऋचा की सोच
ऋचा घोष ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि उनका मकसद हमेशा टीम के लिए रन बनाना और अच्छी फिनिश देना रहता है. जब भी उन्हें ऊपर खेलने का मौका मिलता है वह पूरी कोशिश करती हैं कि तेजी से रन आएं. उन्होंने बताया कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी और गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी. कुछ धीमी गेंदों पर थोड़ा रुकाव था लेकिन सही शॉट का चयन जरूरी था. टीम ने सही रणनीति अपनाई और उसी का नतीजा बड़े स्कोर के रूप में सामने आया. ऋचा का मानना है कि वर्ल्ड कप जीत से मिला आत्मविश्वास आगे की सीरीज में भी टीम को फायदा पहुंचा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Video: राज से उठा पर्दा! आखिर लाइव मैच के दौरान क्यों भड़की हरमनप्रीत कौर, जानें कारण
प्लान पहले जैसा ही था, श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत के बाद स्मृति मंधाना के बयान ने मचाया तहलका

