10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026: CSK में नियमित बल्लेबाज के रूप में मौका मिले, सरफराज के समर्थन में आए अश्विन

IPL 2026: घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान लगातार रन बना रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ उनकी विस्फोटक पारी के बाद अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने उनका खुलकर समर्थन किया है. अश्विन का मानना है कि IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स को सरफराज को नियमित बल्लेबाज के रूप में मौका देना चाहिए.

IPL 2026: घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला इस समय जमकर बोल रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उनके हालिया प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गोवा के खिलाफ खेली गई विस्फोटक पारी के बाद अब उनके इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में बड़ी भूमिका निभाने की चर्चा तेज हो गई है. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलकर सरफराज का समर्थन किया है और कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उन्हें नियमित बल्लेबाज के तौर पर मौका देना चाहिए.

विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज का तूफान

विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ सरफराज खान ने जो पारी खेली वह लंबे समय तक याद की जाएगी. उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और 14 छक्के निकले. खास बात यह रही कि उन्होंने मात्र 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उनकी यह पारी दिखाती है कि वह शुरुआत से ही आक्रामक खेलने में विश्वास रखते हैं और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट लगाने से नहीं हिचकते. इस पारी के दम पर सरफराज ने एक बार फिर चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रहा जलवा

सरफराज का शानदार फॉर्म सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी तक सीमित नहीं रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी उन्होंने लगातार रन बनाए. सात मैचों में उन्होंने 203 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और लगभग 66 के औसत से 329 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उनके स्कोर 100 नाबाद 52 64 और 73 जैसे रहे. यह आंकड़े बताते हैं कि वह टी20 क्रिकेट में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. तेज रन बनाने की उनकी क्षमता किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी ताकत है.

अश्विन ने क्यों की सरफराज की तारीफ

रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर सरफराज की जमकर सराहना की. उन्होंने खास तौर पर मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सरफराज की बल्लेबाजी की तारीफ की. अश्विन के मुताबिक सरफराज स्वीप और स्लॉग स्वीप से स्पिनरों पर दबाव बनाते हैं और बड़े शॉट लगाते हैं. उन्होंने तमिल पंक्ति के जरिये कहा कि सरफराज दरवाजा खटखटा नहीं रहे बल्कि उसे तोड़ रहे हैं. यह बयान दिखाता है कि एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी सरफराज की प्रतिभा से कितना प्रभावित है.

IPL 2026 में CSK के लिए क्या हो सकता है रोल

IPL 2026 मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान को 75 लाख रुपये में खरीदा था. अब उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें नियमित तौर पर खेलने का मौका मिलेगा. मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी सीएसके को मजबूती दे सकती है. बड़े शॉट खेलने की क्षमता और घरेलू क्रिकेट का आत्मविश्वास उन्हें टीम के लिए उपयोगी बना सकता है. अगर उन्हें सही मौके मिलते हैं तो आईपीएल 2026 में सरफराज पीली जर्सी में खास रंग जमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ये दोनों खिलाड़ी इस साल… रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन से खिलाड़ी महिला और पुरुष टीम को ट्रॉफी जिताएंगे

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर विवाद, पूर्व कोच ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- PCB ने अपमान किया

बियर बॉटल के साथ सड़क पर दिखी सारा तेंदुलकर, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel