IPL 2026: घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला इस समय जमकर बोल रहा है. विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में उनके हालिया प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गोवा के खिलाफ खेली गई विस्फोटक पारी के बाद अब उनके इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) में बड़ी भूमिका निभाने की चर्चा तेज हो गई है. अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलकर सरफराज का समर्थन किया है और कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उन्हें नियमित बल्लेबाज के तौर पर मौका देना चाहिए.
विजय हजारे ट्रॉफी में सरफराज का तूफान
विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ सरफराज खान ने जो पारी खेली वह लंबे समय तक याद की जाएगी. उन्होंने सिर्फ 75 गेंदों में 157 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और 14 छक्के निकले. खास बात यह रही कि उन्होंने मात्र 56 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. उनकी यह पारी दिखाती है कि वह शुरुआत से ही आक्रामक खेलने में विश्वास रखते हैं और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट लगाने से नहीं हिचकते. इस पारी के दम पर सरफराज ने एक बार फिर चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रहा जलवा
सरफराज का शानदार फॉर्म सिर्फ विजय हजारे ट्रॉफी तक सीमित नहीं रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भी उन्होंने लगातार रन बनाए. सात मैचों में उन्होंने 203 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और लगभग 66 के औसत से 329 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उनके स्कोर 100 नाबाद 52 64 और 73 जैसे रहे. यह आंकड़े बताते हैं कि वह टी20 क्रिकेट में कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. तेज रन बनाने की उनकी क्षमता किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ी ताकत है.
अश्विन ने क्यों की सरफराज की तारीफ
रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर सरफराज की जमकर सराहना की. उन्होंने खास तौर पर मिडिल ओवर्स में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सरफराज की बल्लेबाजी की तारीफ की. अश्विन के मुताबिक सरफराज स्वीप और स्लॉग स्वीप से स्पिनरों पर दबाव बनाते हैं और बड़े शॉट लगाते हैं. उन्होंने तमिल पंक्ति के जरिये कहा कि सरफराज दरवाजा खटखटा नहीं रहे बल्कि उसे तोड़ रहे हैं. यह बयान दिखाता है कि एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी सरफराज की प्रतिभा से कितना प्रभावित है.
IPL 2026 में CSK के लिए क्या हो सकता है रोल
IPL 2026 मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने सरफराज खान को 75 लाख रुपये में खरीदा था. अब उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें नियमित तौर पर खेलने का मौका मिलेगा. मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी सीएसके को मजबूती दे सकती है. बड़े शॉट खेलने की क्षमता और घरेलू क्रिकेट का आत्मविश्वास उन्हें टीम के लिए उपयोगी बना सकता है. अगर उन्हें सही मौके मिलते हैं तो आईपीएल 2026 में सरफराज पीली जर्सी में खास रंग जमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ये दोनों खिलाड़ी इस साल… रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन से खिलाड़ी महिला और पुरुष टीम को ट्रॉफी जिताएंगे
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर विवाद, पूर्व कोच ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- PCB ने अपमान किया
बियर बॉटल के साथ सड़क पर दिखी सारा तेंदुलकर, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

