12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर विवाद, पूर्व कोच ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- PCB ने अपमान किया

Jason Gillespie Statement on PCB: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में अपने छोटे कार्यकाल को निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि पीसीबी ने बिना जानकारी कोचिंग स्टाफ को हटाया जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे से इनकार किया और पद छोड़ दिया.

Jason Gillespie Statement on PCB: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने छोटे लेकिन विवादों भरे कार्यकाल को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच के रूप में काम करना उनके लिए आसान अनुभव नहीं रहा. गिलेस्पी का कहना है कि PCB ने कई अहम फैसले बिना उनसे पूछे लिए जिससे उन्हें अपमानित महसूस हुआ. खास तौर पर हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन (Tim Nielsen) को हटाने का फैसला उनके लिए बड़ा झटका था. इस पूरे मामले ने पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कोच के रूप में गिलेस्पी की नियुक्ति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2024 में जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था. उस समय बोर्ड ने अलग अलग प्रारूपों के लिए अलग कोच रखने की नीति अपनाई थी. टेस्ट टीम की जिम्मेदारी गिलेस्पी को दी गई जबकि सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को कोच बनाया गया. पीसीबी को उम्मीद थी कि इस नए कोचिंग सेटअप से टीम का प्रदर्शन बेहतर होगा. गिलेस्पी भी अपने अनुभव के दम पर पाकिस्तान की टेस्ट टीम को मजबूत बनाने की योजना के साथ आए थे. शुरुआती दौर में सब कुछ सामान्य दिख रहा था लेकिन जल्द ही अंदरूनी मतभेद सामने आने लगे.

टिम नीलसन को हटाने से बढ़ा विवाद

गिलेस्पी के कार्यकाल में सबसे बड़ा विवाद तब सामने आया जब हाई परफार्मेंस कोच टिम नीलसन को अचानक हटा दिया गया. नीलसन को अगस्त 2024 में यह जिम्मेदारी दी गई थी. इसके कुछ ही महीनों बाद पीसीबी ने उन्हें बताया कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले उनकी जरूरत नहीं है. गिलेस्पी का आरोप है कि इस फैसले से पहले उनसे कोई बात नहीं की गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि एक मुख्य कोच के तौर पर सीनियर सहायक कोच को बिना जानकारी हटाया जाना पूरी तरह अस्वीकार्य था. इसी घटना के बाद गिलेस्पी और बोर्ड के रिश्ते और खराब हो गए.

दक्षिण अफ्रीका दौरे से इनकार और इस्तीफा

नीलसन को हटाए जाने के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि गिलेस्पी ने पाकिस्तान टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि जिस तरह से फैसले लिए जा रहे थे उससे उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा था. इसके कुछ समय बाद दिसंबर 2024 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले अक्टूबर 2024 में सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन भी अपना पद छोड़ चुके थे. एक ही साल में दो बड़े कोचों का जाना पीसीबी के लिए बड़ा झटका माना गया और बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे.

भुगतान को लेकर PCB से विवाद

गिलेस्पी और पीसीबी के बीच अब वित्तीय विवाद भी सामने आ गया है. रिपोर्ट के मुताबिक गिलेस्पी का दावा है कि बोर्ड ने उन्हें उनका पूरा भुगतान नहीं किया. वहीं पीसीबी का कहना है कि गिलेस्पी ने अनुबंध के अनुसार चार महीने पहले नोटिस नहीं दिया इसलिए भुगतान रोका गया. इस विवाद ने मामले को और जटिल बना दिया है. कुल मिलाकर गिलेस्पी का यह अनुभव पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों के साथ व्यवहार और सिस्टम की कमजोरियों को उजागर करता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि पीसीबी इस तरह के विवादों से क्या सबक लेता है.

ये भी पढ़ें-

Video: लोकल मैच में गेंदबाजी देख हैरान रह गए आकाश चोपड़ा, बोले- स्विंग ऐसी की स्टार्क भी शर्मा जाए

बियर बॉटल के साथ सड़क पर दिखी सारा तेंदुलकर, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

SA20 में बना रिकॉर्ड, पहली बार दिखा सुपर ओवर का रोमांच, किंग्स ने जीता मुकाबला

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel