11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SA20 में बना रिकॉर्ड, पहली बार दिखा सुपर ओवर का रोमांच, किंग्स ने जीता मुकाबला

SA20: जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. दोनों टीमों ने 205 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में राइली रूसो की ताबडतोड बल्लेबाजी से जोबर्ग सुपर किंग्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

एसए20 (SA20) लीग में दर्शकों को इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स मैदान पर जोबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स (Joburg Super Kings vs Durban Super Giants) के बीच खेला गया मैच सुपर ओवर तक चला. दोनों टीमों ने पूरे 20 ओवर में 205-205 रन बनाए. आखिरी गेंद पर हुआ रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. सुपर ओवर में जोबर्ग सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीत लिया. यह टीम की लगातार तीसरी जीत रही और वह अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई.

सुपर किंग्स की मजबूत बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स को सलामी बल्लेबाज मैथ्यू डिविलियर्स (Matthew De Villiers) और फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 52 गेंदों पर 89 रनों की साझेदारी की. हालांकि दोनों बल्लेबाज अर्धशतक से चूक गए. डिविलियर्स ने 38 रन बनाए जबकि डुप्लेसिस 47 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को नूर अहमद (Noor Ahmad) ने पवेलियन भेजा. इसके बाद टीम को बड़ा झटका लगा जब राइली रूसो (Rilee Rossouw) बिना खाता खोले आउट हो गए. सिर्फ 4 रन के अंदर तीन विकेट गिरने से दबाव बन गया.

आखिरी ओवरों में तेज रन

तीन विकेट गिरने के बाद वियान मुल्डर (Vihaan Mulder) और शुभम रंजने (Shubham Ranjane) ने पारी को संभाला. दोनों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए रन गति बनाए रखी. 18वें ओवर में मुल्डर के आउट होने तक टीम का स्कोर 156 रन था. इसके बाद आखिरी दो ओवरों में मैच का रुख बदल गया. रंजने और डोनोवन फेरेरा ने ताबडतोड बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से 47 रन जोडे. शुभम रंजने ने 31 गेंद पर 50 रन बनाए जबकि फेरेरा ने सिर्फ 10 गेंद पर 33 रन ठोक दिए. टीम 205 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंची.

सुपर जायंट्स की तेज वापसी

205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत धीमी रही. टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाया. जोबर्ग सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. 11 ओवर के बाद डरबन का स्कोर 3 विकेट पर सिर्फ 80 रन था. इसके बाद टीम ने आक्रमण किया और अगले 5 ओवर में 86 रन बना डाले. हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद पर 39 रन बनाए लेकिन आउट हो गए. इवान जोन्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के लगाए.

आखिरी ओवर का ड्रामा, सुपर ओवर में जीत

आखिरी 24 गेंद पर डरबन को जीत के लिए 40 रन चाहिए थे और 6 विकेट हाथ में थे. 17वें ओवर में एडेन मार्करम 37 रन बनाकर रिचर्ड ग्लीसन का शिकार बने. इसके बाद इवान जोन्स रन आउट हो गए. उन्होंने 17 गेंद पर 43 रन बनाए. अगली ही गेंद पर डेविड विसे भी आउट हो गए. 19वें ओवर में ग्लीसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 4 रन दिए. आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे लेकिन डरबन की टीम 14 रन ही बना सकी. मैच सुपर ओवर में पहुंचा. सुपर ओवर में जोस बटलर और मैथ्यू डिविलियर्स सिर्फ 5 रन बना सके. जवाब में राइली रूसो ने तीन गेंद पर ही छक्का चौका लगाकर जोबर्ग सुपर किंग्स को यादगार जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें-

Video: अरे ये क्या हो गया! आउट हुए मैथ्यू वेड, गेंदबाज ने मनाया जश्न लेकिन अंपायर ने बिगाड़ा खेल

ये वही पुरानी सोच, नस्लीय भेदभाव पर उसमन ख्वाजा का दर्द भरा बयान, जानें पूरा मामल

इस दिन से कप्तानी करते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी, जानें किस टीम के खिलाफ संभालेंगे कमान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel