11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: अरे ये क्या हो गया! आउट हुए मैथ्यू वेड, गेंदबाज ने मनाया जश्न लेकिन अंपायर ने बिगाड़ा खेल

Mahli Beardman send off Matthew Wade: बिग बैश लीग के मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के गेंदबाज महाली बियर्डमैन ने मैथ्यू वेड को क्लीन बोल्ड किया लेकिन अंपायर ने नो बॉल दे दी. इस फैसले से मैच का रुख बदल गया. पर्थ ने 229 रन बनाए और होबार्ट 189 तक ही पहुंच सका.

Mahli Beardman send off Matthew Wade: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टी20 लीग बिग बैश (Big Bash League) में गुरुवार को एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसने खिलाड़ी से लेकर दर्शकों तक सभी को चौंका दिया. पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के युवा तेज गेंदबाज महाली बियर्डमैन (Mahli Beardman) ने होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ मैच में विकेट लेने के बाद जोरदार जश्न मनाया लेकिन कुछ ही सेकेंड में उनका जश्न मायूसी में बदल गया. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को क्लीन बोल्ड करने के बावजूद अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया. इस फैसले ने मैच का माहौल ही बदल दिया. बेलरिव ओवल में खेले गए इस मुकाबले में रन बरसात के साथ साथ विवाद की भी चर्चा रही.

अंपायर के फैसले ने पलट दिया पूरा खेल

यह घटना पारी के 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई. पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से गेंदबाजी कर रहे महाली बियर्डमैन ने सटीक यॉर्कर फेंकी. मैथ्यू वेड ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई. स्टंप्स बिखर गए और मैदान में मौजूद सभी को लगा कि यह एक शानदार विकेट है. बियर्डमैन ने जोश में आकर जोरदार जश्न मनाया और वेड की ओर देखकर कुछ इशारे भी किए. तभी अंपायर ने हाथ फैलाकर नो बॉल का संकेत दे दिया. यह देखकर बियर्डमैन हैरान रह गए और उनका चेहरा उतर गया.

आधे रास्ते से लौटे मैथ्यू वेड

नो बॉल का फैसला आते ही मैथ्यू वेड जो पवेलियन की ओर बढ़ चुके थे. वह आधे रास्ते से ही वापस क्रीज पर लौट आए. दर्शकों के बीच भी हलचल मच गई. एक तरफ पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी निराश दिखे तो दूसरी ओर होबार्ट हरिकेंस की टीम ने राहत की सांस ली. खास बात यह रही कि इसी ओवर में वेड पहले ही एक छक्का और दो चौके जड़ चुके थे. ऐसे में विकेट मिलने से पर्थ को बड़ी राहत मिल सकती थी लेकिन अंपायर के फैसले ने पूरा खेल पलट दिया.

पर्थ स्कॉर्चर्स का विस्फोटक प्रदर्शन

मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया. टीम ने 20 ओवर में 229 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 58 गेंदों पर 102 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 5 छक्के निकले. मार्श पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और होबार्ट के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.

मार्श और हार्डी की ऐतिहासिक साझेदारी

मिचेल मार्श को इस पारी में आरोन हार्डी का बेहतरीन साथ मिला. हार्डी ने नाबाद 94 रन की शानदार पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 गेंदों पर 164 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इस साझेदारी ने होबार्ट हरिकेंस के गेंदबाजी आक्रमण की कमर तोड़ दी. मैदान के चारों ओर शॉट लगते रहे और दर्शकों को खूब रोमांच देखने को मिला. इस जोड़ी की वजह से पर्थ स्कॉर्चर्स एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

होबार्ट की कोशिश नाकाम

229 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. हालांकि बीच के ओवरों में कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष किया लेकिन टीम लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सकी. होबार्ट की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई. निखिल चौधरी ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर सबसे तेज योगदान दिया. नो बॉल पर जीवनदान मिलने के बावजूद मैथ्यू वेड कुछ खास नहीं कर सके. उन्हें 26 रन पर जीवन मिला था और वह 29 रन बनाकर आउट हो गए. एस्टन एगर ने उनका विकेट लिया और कुल तीन विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे.

ये भी पढ़ें-

मैं उनके काम से खुश नहीं, ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग पर मैथ्यू हेडन का तीखा हमला, बल्लेबाजी कोच पर उठे सवाल

इस दिन से कप्तानी करते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी, जानें किस टीम के खिलाफ संभालेंगे कमान

ये दोनों खिलाड़ी इस साल… रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन से खिलाड़ी महिला और पुरुष टीम को ट्रॉफी जिताएंगे

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel