9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैं उनके काम से खुश नहीं, ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग पर मैथ्यू हेडन का तीखा हमला, बल्लेबाजी कोच पर उठे सवाल

Matthew Hayden Remark on Coach: एशेज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार के बाद मैथ्यू हेडन ने टीम की बल्लेबाजी पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने बैटिंग कोच माइकल डि वेनुटो की भूमिका पर सवाल उठाते हुए टॉप ऑर्डर की कमजोर तकनीक और गलत सोच को हार की बड़ी वजह बताया.

Matthew Hayden Remark on Coach: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के चौथे टेस्ट में टीम के बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद मौजूदा बैटिंग कोच माइकल डि वेनुटो (Michael Di Venuto) पर सीधा हमला बोला है. मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ दो दिन में हार गई. दोनों पारियों में टीम 152 और 132 रन पर सिमट गई. किसी भी बल्लेबाज का पचास रन तक न पहुंच पाना हेडन को बेहद खल गया. उन्होंने इसे अस्वीकार्य बताते हुए टीम की तकनीक और सोच पर गंभीर सवाल खड़े किए.

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया चौथा एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की और मेजबान टीम की बल्लेबाजी की पोल खोल दी. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और सबसे ज्यादा रन एक गेंदबाज माइकल नेसर ने बनाए. दूसरी पारी में भी हालात नहीं बदले और ट्रैविस हेड टॉप स्कोरर रहे लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. इस प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए.

मैथ्यू हेडन का बैटिंग कोच पर सीधा वार

मैथ्यू हेडन ने SEN क्रिकेट के पॉडकास्ट में साफ शब्दों में कहा कि वह माइकल डि वेनुटो के काम से खुश नहीं हैं. हेडन के मुताबिक पिच पर घास होना कोई बहाना नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बल्लेबाजों को किसी भी हालत में बेहतर खेल दिखाना चाहिए. हेडन ने यह भी साफ किया कि यह कोई निजी हमला नहीं है बल्कि टीम के हित में कही गई बात है.

टॉप ऑर्डर की तकनीक पर सवाल

हेडन ने ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की बेसिक तकनीक को कमजोर बताया. उन्होंने ट्रैविस हेड उस्मान ख्वाजा मार्नस लाबुशेन एलेक्स कैरी और कैमरन ग्रीन जैसे खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि ये सभी अपनी तकनीक को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. हेडन के अनुसार हैरानी की बात यह है कि टीम के गेंदबाज बल्लेबाजों से ज्यादा तकनीकी रूप से मजबूत नजर आते हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है.

विदेशी हालात में भी नहीं सुधरी हालत

हेडन ने कहा कि समस्या सिर्फ हरी पिचों तक सीमित नहीं है. सबकॉन्टिनेंट की परिस्थितियों में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पूरी तरह सहज नहीं दिखे. उनके मुताबिक टीम प्रतिस्पर्धी तो रही लेकिन जीत के लिए जरूरी स्किल्स की कमी साफ नजर आई. हेडन ने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ सीरीज पहले भारत में ऐसी पिचों पर भी खिलाड़ी स्वीप शॉट खेलते रहे जहां गेंद टर्न ही नहीं हो रही थी. यह गलत सोच और तैयारी की कमी को दिखाता है.

जवाबदेही और बदलाव की मांग

मैथ्यू हेडन का मानना है कि किसी न किसी स्तर पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक ही तरह की सोच के साथ काम किया जा रहा है जिसका फायदा टीम को नहीं मिला. हेडन ने बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि वह दो साल बाद फिर वही तकनीकी समस्याएं लेकर इस मंच पर नहीं बैठना चाहते. हालांकि स्टीव स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ी डि वेनुटो का बचाव कर चुके हैं लेकिन मेलबर्न टेस्ट के बाद बहस और तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें-

ये दोनों खिलाड़ी इस साल… रॉबिन उथप्पा ने बताया कौन से खिलाड़ी महिला और पुरुष टीम को ट्रॉफी जिताएंगे

Usman Khawaja लेंगे रिटायरमेंट, जहां किया था डेब्यू, वहीं खेलेंगे आखिरी मुकाबला

विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद वनडे क्रिकेट का क्या होगा, पूर्व स्टार की BCCI को चेतावनी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel