Aakash Chopra Praised Bowler: सोशल मीडिया पर इन दिनों क्रिकेट से जुडा एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक स्थानीय गेंदबाज प्लास्टिक की गेंद से ऐसी खतरनाक स्विंग कराता दिख रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. गेंद हवा में केले की तरह घूमती है और सीधे जाकर बल्लेबाज के विकेट उडा देती है. इस खास स्विंग को क्रिकेट की भाषा में बनाना स्विंग (Banana Swing) कहा जा रहा है. वीडियो इतना चौंकाने वाला है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपडा (Aakash Chopra) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि इस तरह की गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज के लिए खेलना बेहद मुश्किल है.
प्लास्टिक गेंद से दिखा गजब का हुनर
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेंदबाज के हाथ से निकलते ही प्लास्टिक की गेंद हवा में तेज घुमाव लेने लगती है. आमतौर पर प्लास्टिक की गेंद हल्की होती है और उस पर ज्यादा नियंत्रण पाना आसान नहीं होता. लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी पकड और कलाई की ताकत से गेंद को पूरी तरह काबू में रखा. गेंद बल्लेबाज तक पहुंचते पहुंचते इतनी ज्यादा मुड जाती है कि बल्लेबाज अंदाजा भी नहीं लगा पाता और सीधे क्लीन बोल्ड हो जाता है. यही वजह है कि इस गेंद को लोग बनाना स्विंग का नाम दे रहे हैं.
आकाश चोपडा की मजेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखकर आकाश चोपडा भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और गेंदबाज की जमकर तारीफ की. आकाश चोपडा ने हल्के मजाक के अंदाज में कहा कि इस तरह की स्विंग देखकर तो दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में शामिल मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) भी थोड़े घबरा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्लास्टिक की गेंद से इतनी ज्यादा मूवमेंट निकालना आसान नहीं होता और यह गेंद किसी भी बल्लेबाज के लिए पूरी तरह अनप्लेएबल साबित हो सकती है.
लोग पूछ रहे हैं स्विंग का राज
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि आखिर प्लास्टिक की गेंद से इतनी ज्यादा स्विंग कैसे हो सकती है. कई क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि गेंदबाज की कलाई की स्थिति और रिलीज प्वाइंट इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. कुछ लोग इसे हवा के दबाव और गेंद की हल्के वजन से भी जोड रहे हैं. हालांकि जो भी वजह हो, इस गेंदबाज का नियंत्रण और आत्मविश्वास साफ नजर आता है. यही कारण है कि यह वीडियो लाखों लोगों का ध्यान खींच रहा है.
गलियों से निकलता है असली टैलेंट
यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि क्रिकेट का असली टैलेंट सिर्फ बड़े स्टेडियमों और अकादमियों तक सीमित नहीं है. देश के छोटे शहरों और गलियों में भी ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिनके पास कमाल की तकनीक और जबरदस्त हुनर है. जरूरत है तो बस सही मंच और पहचान की. सोशल मीडिया आज ऐसे ही छिपे हुए टैलेंट को दुनिया के सामने लाने का काम कर रहा है. यह गेंदबाज भी आने वाले समय में कई युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन सकता है.
ये भी पढ़ें-
बियर बॉटल के साथ सड़क पर दिखी सारा तेंदुलकर, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
Video: अरे ये क्या हो गया! आउट हुए मैथ्यू वेड, गेंदबाज ने मनाया जश्न लेकिन अंपायर ने बिगाड़ा खेल
SA20 में बना रिकॉर्ड, पहली बार दिखा सुपर ओवर का रोमांच, किंग्स ने जीता मुकाबला

