11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बियर बॉटल के साथ सड़क पर दिखी सारा तेंदुलकर, वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

Sara Tendulkar With Beer Bottle: सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का गोवा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में सारा दोस्तों के साथ सड़क पर घूमती दिख रही हैं और उनके हाथ में बियर की बॉटल नजर आ रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उन्हें ट्रॉल भी किया जा रहा है.

Sara Tendulkar With Beer Bottle: भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हमेशा से अनुशासन और सादगी की मिसाल माने जाते रहे हैं. अपने लंबे करियर के दौरान उन्होंने कभी भी तम्बाकू, सिगरेट, पान मसाला या अल्कोहल जैसे उत्पादों का प्रचार नहीं किया. इसी वजह से उन्हें युवाओं के लिए एक आदर्श के रूप में देखा जाता है. लेकिन हाल के दिनों में उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा अपने दोस्तों के साथ गोवा की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं और उनके हाथ में बियर की बॉटल दिखाई दे रही है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या है वायरल वीडियो का पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सारा तेंदुलकर तीन दोस्तों के साथ गोवा की सड़कों पर टहलती हुई दिख रही हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उनके हाथ में बियर की बॉटल है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके गोवा वेकेशन के दौरान का है. जैसे ही यह वीडियो सामने आया वैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई. कुछ यूजर्स ने वीडियो को शेयर करते हुए सवाल उठाए जबकि कुछ ने इसे निजी जिंदगी से जोड़कर देखा.

सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है ट्रॉलिंग?

वीडियो वायरल होने के बाद सारा तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया जा रहा है. कई लोग सचिन तेंदुलकर के नाम को इससे जोड़कर टिप्पणी कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिस खिलाड़ी ने कभी नशे से जुड़े किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार नहीं किया उसकी बेटी को इस तरह देखना हैरान करने वाला है. वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि सारा एक वयस्क हैं और उन्हें अपनी जिंदगी जीने का पूरा हक है. इस वजह से सोशल मीडिया पर दो अलग राय साफ तौर पर देखने को मिल रही है.

सचिन तेंदुलकर की छवि और लोगों की अपेक्षाएं

सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि भारत में एक भावना माने जाते हैं. उनके फैंस उनसे और उनके परिवार से बहुत ऊंची अपेक्षाएं रखते हैं. सचिन ने अपने पूरे करियर में अनुशासन का पालन किया और कभी भी विवादों में नहीं पड़े. यही वजह है कि लोग उनकी निजी जिंदगी को भी उसी नजर से देखते हैं. जब सारा तेंदुलकर का यह वीडियो सामने आया तो कई लोगों ने इसे सचिन की छवि से जोड़कर देखा और इसी कारण आलोचना तेज हो गई.

समर्थकों ने किया सारा का बचाव

जहां एक तरफ ट्रॉलिंग हो रही है वहीं दूसरी तरफ सारा तेंदुलकर के समर्थन में भी कई आवाजें उठीं. समर्थकों का कहना है कि सारा तेंदुलकर कोई सार्वजनिक पद पर नहीं हैं और न ही उन्होंने कभी खुद को आदर्श के रूप में पेश किया है. वे एक सामान्य युवा महिला हैं जो अपनी छुट्टियों का आनंद ले रही थीं. समर्थकों ने यह भी कहा कि किसी के हाथ में बियर की बॉटल होना अपराध नहीं है और इसे जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है.

खेल हस्तियों के परिवार और निजता का सवाल

यह मामला एक बार फिर खेल हस्तियों के परिवार की निजता पर सवाल खड़ा करता है. अक्सर देखा गया है कि बड़े खिलाड़ियों के परिवार के हर कदम पर नजर रखी जाती है. सोशल मीडिया के दौर में छोटी सी घटना भी वायरल हो जाती है और उस पर बहस शुरू हो जाती है. सारा तेंदुलकर के वीडियो के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. सवाल यह है कि क्या किसी खिलाड़ी के परिवार को सामान्य जिंदगी जीने की आजादी नहीं मिलनी चाहिए. इस बहस ने एक बार फिर निजी जीवन और सार्वजनिक छवि के बीच की रेखा को चर्चा में ला दिया है.

ये भी पढ़ें-

ये वही पुरानी सोच, नस्लीय भेदभाव पर उसमन ख्वाजा का दर्द भरा बयान, जानें पूरा मामल

SA20 में बना रिकॉर्ड, पहली बार दिखा सुपर ओवर का रोमांच, किंग्स ने जीता मुकाबला

Video: अरे ये क्या हो गया! आउट हुए मैथ्यू वेड, गेंदबाज ने मनाया जश्न लेकिन अंपायर ने बिगाड़ा खेल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel