Ashes, Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है और एशेज ट्रॉफी पहले ही अपने नाम कर चुका है. इसके बावजूद टीम इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहती. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने साफ किया है कि अंतिम टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्लेइंग इलेवन अभी तय नहीं हुआ है और पिच देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
सिडनी टेस्ट के लिए टीम चयन पर संशय
स्टीव स्मिथ ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अभी तक टीम प्रबंधन ने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों पर मुहर नहीं लगाई है. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक उन्होंने पिच को ठीक से नहीं देखा था. स्मिथ के मुताबिक सिडनी की पिच अभी तक थोड़ी हरी नजर आ रही है और उस पर ज्यादा धूप भी नहीं पड़ी है. ऐसे में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए हालात अहम होंगे. ऑस्ट्रेलिया हर पहलू को ध्यान में रखकर ही टीम चुनेगा.
स्पिनर या ऑलराउंडर किसे मिलेगा मौका
स्मिथ ने संकेत दिए कि टीम संयोजन पूरी तरह पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि टीम एक से ज्यादा ऑलराउंडर उतार सकती है. वहीं यह भी संभव है कि टीम एक स्पिनर के साथ उतरे या फिर बिना स्पिनर के ही मैदान में जाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साफ कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं. टीम मैनेजमेंट के पास 13 से 14 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं. इसलिए चयन को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी.
इंग्लैंड ने घोषित किया 12 सदस्यीय दल
जहां ऑस्ट्रेलिया अभी अंतिम ग्यारह तय नहीं कर पाया है वहीं इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए अपने 12 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने युवा स्पिनर शोएब बशीर को टीम में शामिल किया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी करने में सफल रहा था. अब इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को सम्मानजनक तरीके से खत्म करे.
मेलबर्न हार से सीख लेकर उतरेगा ऑस्ट्रेलिया
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि टीम को खेल के आखिरी हिस्से में इंग्लैंड ने बेहतर खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने माना कि यह हार निराशाजनक थी लेकिन अब टीम का फोकस सिडनी टेस्ट जीतने पर है. स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया न केवल सीरीज 4-1 से जीतना चाहता है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भी एक अहम जीत दर्ज करना चाहता है.
जीत की भूख बरकरार
हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज अपने नाम कर चुका है लेकिन टीम के इरादे आखिरी टेस्ट में भी पूरी तरह आक्रामक रहने के हैं. सिडनी टेस्ट घरेलू दर्शकों के सामने खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया इसे जीतकर सीरीज का शानदार अंत करना चाहेगा. अब सबकी नजरें सिडनी की पिच और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंतिम प्लेइंग इलेवन पर टिकी होंगी.
ये भी पढ़ें-
Watch: PBKS के खिलाड़ी ने इस लीग में मचाया धमाल, 9 बॉल में बदला मैच का रुख, जबड़े से निकाली जीत
IPL 2026: मुस्ताफिजुर रहमान पर विवाद, भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों पर BCB अध्यक्ष की दो टूक

