7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी विकल्प खुले हैं, सिडनी टेस्ट मैच से पहले स्टीव स्मिथ के बयान ने मचाया तहलका

Ashes, Sydney Test: एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम चयन को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है. स्मिथ ने कहा कि सिडनी की पिच का पूरा आकलन करने के बाद ही प्लेइंग इलेवन तय होगी. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 3-1 से आगे है.

Ashes, Sydney Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) का आखिरी और निर्णायक टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है और एशेज ट्रॉफी पहले ही अपने नाम कर चुका है. इसके बावजूद टीम इस मुकाबले को हल्के में नहीं लेना चाहती. कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने साफ किया है कि अंतिम टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्लेइंग इलेवन अभी तय नहीं हुआ है और पिच देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

सिडनी टेस्ट के लिए टीम चयन पर संशय

स्टीव स्मिथ ने प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अभी तक टीम प्रबंधन ने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों पर मुहर नहीं लगाई है. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह तक उन्होंने पिच को ठीक से नहीं देखा था. स्मिथ के मुताबिक सिडनी की पिच अभी तक थोड़ी हरी नजर आ रही है और उस पर ज्यादा धूप भी नहीं पड़ी है. ऐसे में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए हालात अहम होंगे. ऑस्ट्रेलिया हर पहलू को ध्यान में रखकर ही टीम चुनेगा.

स्पिनर या ऑलराउंडर किसे मिलेगा मौका

स्मिथ ने संकेत दिए कि टीम संयोजन पूरी तरह पिच की स्थिति पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि टीम एक से ज्यादा ऑलराउंडर उतार सकती है. वहीं यह भी संभव है कि टीम एक स्पिनर के साथ उतरे या फिर बिना स्पिनर के ही मैदान में जाए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साफ कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं. टीम मैनेजमेंट के पास 13 से 14 खिलाड़ी ऐसे हैं जो अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं. इसलिए चयन को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी.

इंग्लैंड ने घोषित किया 12 सदस्यीय दल

जहां ऑस्ट्रेलिया अभी अंतिम ग्यारह तय नहीं कर पाया है वहीं इंग्लैंड ने सिडनी टेस्ट के लिए अपने 12 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड ने युवा स्पिनर शोएब बशीर को टीम में शामिल किया है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में वापसी करने में सफल रहा था. अब इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वह सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को सम्मानजनक तरीके से खत्म करे.

मेलबर्न हार से सीख लेकर उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि टीम को खेल के आखिरी हिस्से में इंग्लैंड ने बेहतर खेल दिखाया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने माना कि यह हार निराशाजनक थी लेकिन अब टीम का फोकस सिडनी टेस्ट जीतने पर है. स्मिथ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया न केवल सीरीज 4-1 से जीतना चाहता है बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भी एक अहम जीत दर्ज करना चाहता है.

जीत की भूख बरकरार

हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही एशेज अपने नाम कर चुका है लेकिन टीम के इरादे आखिरी टेस्ट में भी पूरी तरह आक्रामक रहने के हैं. सिडनी टेस्ट घरेलू दर्शकों के सामने खेला जाएगा और ऑस्ट्रेलिया इसे जीतकर सीरीज का शानदार अंत करना चाहेगा. अब सबकी नजरें सिडनी की पिच और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अंतिम प्लेइंग इलेवन पर टिकी होंगी.

ये भी पढ़ें-

Watch: PBKS के खिलाड़ी ने इस लीग में मचाया धमाल, 9 बॉल में बदला मैच का रुख, जबड़े से निकाली जीत

IPL 2026: मुस्ताफिजुर रहमान पर विवाद, भारत-बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों पर BCB अध्यक्ष की दो टूक

IND vs NZ ODI: वनडे के लिए आज होगा टीम का ऐलान! शमी और ईशान पर होंगी निगाहें, क्या पंत का कटेगा पत्ता?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले चार सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है. शैक्षणिक रूप से उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से एमए जर्नलिज्म और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बीजेएमसी किया है, जो उनकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है. वर्तमान में उनका फोकस राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों पर सटीक, विश्वसनीय और पाठक केंद्रित कंटेंट तैयार करने पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel