IPL 2026: बांग्लादेशी फास्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान मुस्तफिजुर रहमान का विवाद अब बेकाबू होता जा रहा है. इसकी शुरुआत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को रिलीज करने का निर्देश देने से हुई. अब बांग्लादेश सरकार भी इसमें शामिल हो गई है और देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है. बांग्लादेश के कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण (I&B) मंत्रालय से भारतीय धनवान लीग के सभी प्रसारणों को रोकने का अनुरोध किया, क्योंकि बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था.
आसिफ नजरुल लगातार उगल रहे जहर
आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैंने सूचना एवं प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण भी निलंबित किया जाए. किसी भी परिस्थिति में हम बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या स्वयं बांग्लादेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. गुलामी के दिन अब समाप्त हो गए हैं.’ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) भी इस भावना से सहमत है. हालांकि, बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. दरअसल, बीसीबी को अभी तक बीसीसीआई से इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.
खेल में राजनीति को घसीटा गया
रविवार सुबह, सचिवालय मीडिया सेंटर में आयोजित बांग्लादेश सचिवालय रिपोर्टर्स फोरम (BSRF) के दौरान, बांग्लादेश की सूचना एवं प्रसारण सलाहकार सैयदा रिजवाना हसन से नजरुल द्वारा बांग्लादेश में आईपीएल 2026 के सभी प्रसारणों को रोकने के आग्रह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश, राजनीति को इसमें घसीट लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि खेल देशों के बीच तनाव कम करने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन भारत और बांग्लादेश में इसका ठीक उल्टा हुआ है.
वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग
रिजवाना ने कहा, ‘हमें भी इस स्थिति में अपना रुख स्पष्ट करना होगा.’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले कानूनी आधार पर क्या कर सकती है, इसकी समीक्षा कर रही है. इस बीच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी से टी20 विश्व कप 2026 के आयोजन स्थलों में बदलाव का अनुरोध किया है. बांग्लादेश को अपने ग्रुप चरण के तीन मैच पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं और उसके बाद चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान
T20 World Cup मैच भारत से शिफ्ट करने की बांग्लादेश की मांग पर BCCI की खरी-खरी, मनमानी नहीं चलेगी

