टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. इस बार टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के हाथों में सौंपी गई है. पिछले संस्करण में क्वालीफाई नहीं कर पाने वाली जिम्बाब्वे की टीम ने हाल के वर्षों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतर खेल दिखाया है और इसी प्रदर्शन के दम पर उसने वर्ल्ड कप 2026 के लिए जगह बनाई. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन नजर आ रहा है. ऐसे में जिम्बाब्वे इस बार खुद को एक मजबूत चुनौती के रूप में पेश करना चाहेगा.
सिकंदर रजा को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जिम्बाब्वे की अगुआई सिकंदर रजा करेंगे. पिछले कुछ समय में उन्होंने कप्तान के तौर पर टीम को नई पहचान दी है. रजा न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. उनकी कप्तानी में जिम्बाब्वे ने कई बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दी है. रजा का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए भी काफी काम आने वाला है. मिडिल ऑर्डर में उनकी मौजूदगी टीम को मजबूती देती है और जरूरत पड़ने पर वह मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.
टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मेल
जिम्बाब्वे की स्क्वाड में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो किसी भी मुकाबले में असर डाल सकते हैं. ब्रायन बेनेट टीम के बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी माने जा रहे हैं. उनकी हालिया फॉर्म टीम के लिए काफी जरूरी होगी. तेज गेंदबाजी विभाग में ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारवा जैसे गेंदबाज मौजूद हैं जो अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा टीम में ग्रीम क्रेमर जैसे ऑलराउंडर भी हैं जो संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं. इन खिलाड़ियों से जिम्बाब्वे को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ब्रेंडन टेलर की वापसी से बढ़ी उम्मीदें
टीम में अनुभवी बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर की वापसी ने जिम्बाब्वे के खेमे में नई ऊर्जा भर दी है. टेलर पहले भी कई बार अपने दम पर टीम को जीत दिला चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 58 मैचों में 1185 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक दर्ज हैं. बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकता है. युवा बल्लेबाजों को भी उनसे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा.
ग्रुप बी में जिम्बाब्वे के सामने बड़ी चुनौती
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जिम्बाब्वे को ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका आयरलैंड और ओमान जैसी टीमें शामिल हैं. जिम्बाब्वे के लिए यहां से आगे बढ़ना आसान नहीं होगा. अब तक जिम्बाब्वे की टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है. हालांकि मौजूदा टीम में आत्मविश्वास नजर आ रहा है. अगर खिलाड़ी अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रदर्शन करते हैं तो जिम्बाब्वे इस बार कुछ नया कर सकता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड:- सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मैडेंडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, राशिद खान को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
T20 World Cup 2026: इंग्लैंड ने किया टीम ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, धाकड़ बल्लेबाज बाहर
Video: भारत, ऑस्ट्रेलिया और… T20 World Cup 2026 पर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया

