23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड ने किया टीम ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, धाकड़ बल्लेबाज बाहर

T20 World Cup 2026: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हैरी ब्रूक को कप्तानी सौंपी गई है. टीम से लियाम लिविंगस्टोन को बाहर रखा गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर और स्पिन में आदिल राशिद पर भरोसा जताया गया है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कमान युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को सौंपी गई है. टीम चयन के बाद सबसे ज्यादा चर्चा उस नाम को लेकर हो रही है जिसे स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) को इंग्लैंड ने बाहर रखा है. चौकों से ज्यादा छक्के लगाने के लिए पहचाने जाने वाले लिविंगस्टोन का बाहर होना फैंस के लिए चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने टीम में कई नए और पुराने चेहरों पर भरोसा दिखाया है.

हैरी ब्रूक को सौंपी गई कप्तानी

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की कमान हैरी ब्रूक को दी है. ब्रूक पिछले कुछ समय से सीमित ओवर क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बोर्ड को उम्मीद है कि वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शांत नेतृत्व से टीम को खिताबी दौड में आगे ले जाएंगे. ब्रूक के साथ बल्लेबाजी विभाग में बेन डकेट फिल सॉल्ट विल जैक्स और टॉम बैंटन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं और पावरप्ले में मैच का रुख बदल सकते हैं.

लियाम लिविंगस्टोन टीम से बाहर 

टीम चयन में सबसे बडा फैसला लियाम लिविंगस्टोन को बाहर रखने का रहा. लिविंगस्टोन मार्च 2025 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2025 में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेला था. उनके टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 60 मैच की 47 पारियों में 955 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 54 चौके और 59 छक्के लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट हमेशा टीम के लिए फायदेमंद रहा है. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने इस बार उन्हें मौका नहीं दिया.

गेंदबाजी में आर्चर और राशिद पर भरोसा

इंग्लैंड की गेंदबाजी इकाई की अगुवाई तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) करेंगे. आर्चर की रफ्तार और बाउंस किसी भी बल्लेबाजी क्रम को परेशान करने की क्षमता रखती है. उनके साथ अन्य तेज गेंदबाज भी टीम को मजबूती देंगे. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी आदिल राशिद (Adil Rashid) के कंधों पर होगी. राशिद लंबे समय से इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में अहम भूमिका निभाते आए हैं और मध्य ओवरों में विकेट निकालना उनकी खासियत है.

वर्ल्ड कप का कार्यक्रम और इंग्लैंड का ग्रुप

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें पांच ग्रुप में बांटा गया है. इंग्लैंड की टीम ग्रुप सी में शामिल है. इस ग्रुप में इंग्लैंड के साथ बांग्लादेश वेस्टइंडीज नेपाल और इटली की टीमें हैं. ग्रुप मुकाबले आसान नहीं होंगे लेकिन इंग्लैंड की टीम संतुलित नजर आ रही है और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड टीम:- हैरी ब्रूक (कप्तान) बेन डकेट, विल जैक्स, फिल सॉल्ट, जोस बटलर, जैकब बेथेल, टॉम बैंटन, रियान अहमद, जोफा आर्चर, जोश टंग, ल्यूक वुड, आदिल रशीद, सैम करन, जेमी ओवर्टन, लायम डाउसन.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: आखिरी ओवरों में बल्लेबाजों पर कहर, CSK को मिल गया पथिराना जैसा हथियार

IND W vs SL W: सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानें कब और कहां देखने को मिलेगी Live Streaming

सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप होगी नीलाम, टीम इंडिया से है खास कनेक्शन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel