T20 World Cup: बांग्लादेशी फास्ट बॉलर मुस्तफिजुर रहमान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का विवाद बढ़ता ही जा रहा है, और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर अपने टी20 विश्व कप मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कराने की मांग कर रहा है. 20 टीमों का यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाना है, जिसमें बांग्लादेश को ग्रुप ‘ए’ में इंग्लैंड, इटली, नेपाल और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है. बांग्लादेश के मैच कोलकाता और मुंबई में होने हैं. हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब आईसीसी से भारत में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की मांग करने जा रहा है. ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, बीसीबी ने मौजूदा स्थिति के संबंध में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था को पत्र लिखने का फैसला किया है.
मैच शिफ्ट करना इतना आसान नहीं
बीसीसीआई ने अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा है कि बांग्लादेश के मैचों को भारत से शिफ्ट करना एक लॉजिस्टिकल दुःस्वप्न होगा और किसी की मनमर्जी के आधार पर कार्यक्रम को बार-बार बदलना संभव नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा, ‘आप किसी की मनमर्जी पर मैच का समय या स्थान नहीं बदल सकते. यह एक बहुत बड़ी समस्या है. विपक्षी टीमों के बारे में सोचिए. उनके हवाई टिकट, होटल बुक हो चुके होते हैं.’ सूत्र ने आगे कहा, ‘साथ ही, हर दिन तीन-तीन मैच होते हैं, जिसका मतलब है कि एक मैच श्रीलंका में होगा. प्रसारण दल भी मौजूद रहेगा. इसलिए यह कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं होगा.’
और बिगड़ रही है स्थिति
आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से बाहर किए जाने के बाद शनिवार को बीसीसीआई और बीसीबी के बीच तनाव बढ़ गया. केकेआर ने 30 वर्षीय रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बीसीसीआई के आदेश के बाद तीन बार की चैंपियन टीम को उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा. हाल के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए यह कॉल किया गया. बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याओं की घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है. रहमान को रिलीज किए जाने के बाद, बीसीबी ने शनिवार रात को एक आपातकालीन बैठक की और खेल मंत्रालय ने बोर्ड को टी20 विश्व कप मैचों के स्थानांतरण की मांग करने का भी आदेश दिया.
बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीज पर खतरा
सरकारी सलाहकार आसिफ नजरुल ने अपने फेसबुक पेज पर बंगाली में लिखा, ‘खेल मंत्रालय के प्रभारी सलाहकार के रूप में, मैंने क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह पूरे मामले को लिखित रूप में प्रस्तुत करे और आईसीसी को इसका स्पष्टीकरण दे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बोर्ड को यह स्पष्ट करना होगा कि यदि कोई बांग्लादेशी क्रिकेटर अनुबंध के तहत होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता, तो बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम विश्व कप खेलने के लिए भारत की यात्रा को लेकर सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती. मैंने बोर्ड को यह भी निर्देश दिया है कि वह औपचारिक रूप से अनुरोध करे कि बांग्लादेश के विश्व कप मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएं.’
टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के मैच
- बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज – 7 फरवरी – कोलकाता
- बांग्लादेश बनाम इटली – 9 फरवरी – कोलकाता
- बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड – 14 फरवरी – कोलकाता
- बांग्लादेश बनाम नेपाल – 17 फरवरी – मुंबई.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, इस सीनियर खिलाडी को बनाया कप्तान
पाकिस्तान की तरह नौटंकी करेगा बांग्लादेश, T20 World Cup के मैच भारत से शिफ्ट करने की उठाएगा मांग

