साउथ अफ्रीका ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा. इस बार टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम (Aiden Markram) को सौंपी गई है. सेलेक्टर्स ने इस टीम में युवा जोश और अनुभवी खिलाडियों का संतुलित मेल रखा है. प्रोटियाज टीम पहली बार टी20 विश्व कप जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी और इसके लिए पूरी तैयारी के साथ नजर आ रही है.
एडन मार्करम को मिली कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडन मार्करम करेंगे. मार्करम पहले भी सीमित ओवरों में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं और उन्हें शांत दिमाग वाला कप्तान माना जाता है. वह बल्लेबाजी के साथ साथ मैदान पर सही फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. भारतीय और श्रीलंकाई परिस्थितियों में उनकी कप्तानी अहम साबित हो सकती है. मार्करम का फोकस टीम को एकजुट रखकर आक्रामक लेकिन समझदारी भरा खेल खेलने पर रहेगा. चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में टीम लंबे समय से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म कर सकेगी.
युवा खिलाडियों को मिला बडा मौका
इस टीम की सबसे बडी खासियत इसमें शामिल युवा और नए चेहरे हैं. डेवाल्ड ब्रेविस जिन्हें बेबी एबी कहा जाता है उन्हें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. उनके साथ कॉर्बिन बॉश टोनी डी जोरजी डोनोवन फरेरा जॉर्ज लिंडे क्वेना मफाका और जेसन स्मिथ को भी चुना गया है. ये खिलाडी घरेलू और लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. चयनकर्ताओं का मानना है कि ये युवा खिलाडी उपमहाद्वीप की पिचों पर बेखौफ क्रिकेट खेल सकते हैं. इनकी मौजूदगी टीम में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास लेकर आएगी.
कागिसो रबाडा की वापसी
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की टीम में वापसी साउथ अफ्रीका के लिए राहत भरी खबर है. चोट के कारण वह हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाए थे. अब वह पूरी तरह फिट हैं और विश्व कप के लिए तैयार हैं. रबाडा नई गेंद से विकेट लेने और अंतिम ओवरों में रन रोकने की काबिलियत रखते हैं. भारतीय और श्रीलंकाई पिचों पर उनका अनुभव टीम के लिए काफी अहम होगा. उनकी मौजूदगी से गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत हो गया है.
संतुलित टीम से खिताब की उम्मीद
साउथ अफ्रीका की यह टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संतुलित नजर आती है. अनुभवी खिलाडियों के साथ युवा चेहरों का सही तालमेल टीम को खतरनाक बनाता है. चयनकर्ताओं ने साफ संकेत दिया है कि टीम भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है. अगर खिलाडी अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करते हैं तो साउथ अफ्रीका इस बार टी20 वर्ल्ड कप में बडा उलटफेर कर सकता है. प्रोटियाज फैंस को उम्मीद है कि 2026 में टीम इतिहास रचने में सफल होगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:- एडन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, मार्को जानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, जानसन स्मिथ.
ये भी पढें-
कोई नहीं देखेगा T20 World Cup 2026, अश्विन ने ICC को जारी की बड़ी चेतावनी
Video: भारत, ऑस्ट्रेलिया और… T20 World Cup 2026 पर हरभजन सिंह की भविष्यवाणी ने सभी को चौंकाया

