Ambati Rayudu Become Father: भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. रायडू और उनकी पत्नी चेन्नुपल्ली विद्या (Chennupalli Vidya) के यहां बेटे का जन्म हुआ है. इस खुशी की जानकारी खुद रायडू ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ साझा की. यह उनके परिवार के लिए बेहद खास पल है क्योंकि दो बेटियों के बाद अब उनके घर नन्हे बेटे का आगमन हुआ है. क्रिकेट से संन्यास ले चुके रायडू भले ही मैदान से दूर हों लेकिन उनके निजी जीवन की यह खबर फैंस के बीच काफी चर्चा में है.
तीसरी बार पिता बने अंबाती रायडू
अंबाती रायडू तीसरी बार पिता बने हैं. साल 2020 में उनकी पहली बेटी विविया का जन्म हुआ था. इसके बाद 16 मई 2023 को रायडू और विद्या दूसरी बार माता पिता बने थे और उनके घर दूसरी बेटी आई थी. अब साल 2026 की शुरुआत में उनके परिवार में बेटे ने जन्म लिया है. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. रायडू का परिवार अब और भी खुशहाल हो गया है.
दोनों बेटियों के साथ अंबती रायडू और पत्नी चेन्नुपल्ली विद्या.
इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशी
रायडू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी और नवजात बेटे की तस्वीर साझा की. यह तस्वीर अस्पताल से ली गई थी. तस्वीर के साथ उन्होंने एक छोटा और भावुक कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने बेटे के आने की खुशी जताई. रायडू की यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई. फैंस ने कमेंट कर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं. कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी इस पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर की.
करियर और IPL से विदाई
अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैच खेले और 1694 रन बनाए. उनका औसत 47 का रहा और उन्होंने तीन शतक और दस अर्धशतक लगाए. इसके अलावा उन्होंने छह टी20 मैच भी खेले. घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा. रायडू ने 97 प्रथम श्रेणी मैचों में 6151 रन बनाए. आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रहे. उन्होंने कुल 204 आईपीएल मैचों में 4348 रन बनाए. आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले उन्होंने इस लीग से संन्यास लेने की घोषणा की थी और गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल उनका आखिरी मैच रहा. अब क्रिकेट से दूर रायडू अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Ashes: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, हेड शतक के करीब, स्कोर 166/2
चार ओवर ज्यादा जरूरी… IPL में धोनी के एक्स टीममेट ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा?
Viral Video: BBL में तबरेज शम्सी का शू सेलिब्रेशन क्यों हुआ वायरल, खुद स्पिनर ने बताया असली मतलब

