Tabraiz Shamsi Shoe Celebration: एडिलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) का बिग बैश लीग (BBL) डेब्यू बेहद खास रहा. आखिरी समय में मिली कॉल, वीजा की परेशानी, लंबा सफर और फिर सीधे मैदान पर उतरना. इन सबके बीच शम्सी ने पर्थ में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ शानदार जज्बा दिखाया. हालांकि उनकी टीम को 33 रन से हार मिली लेकिन शम्सी की गेंदबाजी और उनका मशहूर शू सेलिब्रेशन (Shoe Celebration) चर्चा का विषय बन गया. खास बात यह रही कि उन्होंने अपने अंदाज से फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों को प्रभावित किया.
आखिरी समय की कॉल और पर्थ तक का सफर
तबरेज शम्सी यूएई में खेल रहे थे और उनका प्लान सात जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुडने का था. तभी उन्हें अचानक फोन आया कि टीम उन्हें तुरंत पर्थ बुलाना चाहती है. वजह साफ थी पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ ज्यादा स्पिन गेंदबाजी का प्लान. शम्सी ने बिना देर किए हां कह दी. लेकिन मुश्किल तब आई जब नए साल की छुट्टियों के कारण एम्बेसी बंद थी. वीजा मिलने में देरी हुई और शम्सी को खुद नहीं पता था कि वह समय पर पहुंच पाएंगे या नहीं. फिर भी उनके बैग पहले से पैक थे और आखिरकार वह शनिवार रात पर्थ पहुंचने में कामयाब रहे.
बिना तैयारी सीधे मैदान पर उतरे शम्सी
पर्थ पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद शम्सी को मैदान पर उतरना पडा. उन्होंने अपने नए साथियों से पहली बार मैच से ठीक पहले मुलाकात की. शम्सी ने माना कि वह इतने थके हुए थे कि उन्हें यह भी याद नहीं था कि आज कौन सा दिन है. इसके बावजूद उन्होंने गेंद से कमाल कर दिया. मिच मार्श कूपर कोनोली और एश्टन टर्नर जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट कर उन्होंने स्कॉर्चर्स को दबाव में ला दिया. यह दिखाता है कि अनुभव और आत्मविश्वास कितना मायने रखता है.
पर्थ में स्पिन का मास्टर प्लान
आमतौर पर पर्थ की पिच को तेज गेंदबाजों के लिए जाना जाता है. खुद शम्सी ने कहा कि जब भी वह दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां आए तो टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलती थी. लेकिन इस बार एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अलग सोच दिखाई. टीम मैनेजमेंट ने ज्यादा स्पिन गेंदबाजी का प्लान बनाया और शम्सी को उसी वजह से जल्दी बुलाया गया. शम्सी ने माना कि यह प्लान काफी हद तक कामयाब रहा और आने वाले समय में दूसरी टीमें भी पर्थ में अपनी रणनीति बदल सकती हैं.
शम्सी का मशहूर शू सेलिब्रेशन
इस मैच में शम्सी का शू सेलिब्रेशन एक बार फिर चर्चा में रहा. विकेट लेने के बाद वह जूते को फोन की तरह कान से लगाते नजर आए. शम्सी ने साफ किया कि इसका मतलब बल्लेबाज को भेजना नहीं होता. उनका कहना है कि जब विकेट गिरता है तो अंपायर तीसरे अंपायर से जांच करता है कि आउट है या नहीं. उसी पल को मजाकिया अंदाज में वह तीसरे अंपायर को फोन करने का इशारा करते हैं. शम्सी ने हंसते हुए कहा कि फैंस आगे भी यह सेलिब्रेशन देखते रहेंगे.
बिग बैश खेलने का सपना
तबरेज शम्सी ने कहा कि वह लंबे समय से बिग बैश लीग का हिस्सा बनना चाहते थे. कई बार वह ऑस्ट्रेलिया आए लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. इस बार आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ. अब डेब्यू हो चुका है और शम्सी खुद को पूरी तरह तैयार महसूस कर रहे हैं. वह अब एडिलेड लौटकर सिडनी थंडर और डेविड वार्नर के खिलाफ खेलने की तैयारी करेंगे. शम्सी के आत्मविश्वास और अंदाज को देखकर साफ है कि बिग बैश में उनका सफर अभी और रंग जमाने वाला है.
ये भी पढ़ें-
Watch: पोलार्ड ने आपा खोया, ILT20 फाइनल के दौरान नसीम शाह से भिड़े, सुनाई खरी-खोटी

